img-fluid

KBC 13 शो में पहुंची तारक मेहता की 21 लोगों की टीम, जेठालाल की बातें सुनकर बिग बी के मुंह से निकला- हे भगवान!

December 05, 2021

डेस्क। टीवी का मशहूर रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन दर्शकों के बीच खूब पसंद किया रहा है। एक तरफ जहां शो में बहुत से आम लोगों को लाखों करोड़ो रुपये जीतकर अपने सपने पूरा करने का मौका मिला है तो वहीं हर शुक्रवार किसी सेलेब्स के आ जाने से शो में चार चांद लग जाते हैं। आने वाले शानदार शुक्रवार में टीवी के मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीम नजर आएगी।

हाल ही में इसका प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें तारक मेहता शो की 21 लोगों की स्टार कास्ट अमिताभ के शो में नजर आ रही है। जेठालाल यानि दिलीप जोशी, बापूजी (अमित भट्ट) पोपटलाल (श्याम पाठक) और क्रिएटर असित कुमार मोदी ने शो में पहुंचे। यह तीनो शो में गेम खेलने वाले हैं और बाकी शो में दर्शक के रूप में बैठेंगे। इसका प्रोमो वीडियो भी काफी पसंद किया जा रहा है।


वीडियो में दिख रहा है कि बिग बी कहते हैं कि, ‘आप लोग तो 21 लोग हैं। इस पर दिलीप जोशी कहते हैं कि हम लोग यहां बैठ जाएंगे बाकी लोग पंगत लगाकर बैठ जाएंगे’। इसके बाद बिग बी यह सुनकर परेशान हो जाते हैं और उनके मुंह से निकल जाता है, ‘हे भगवान’। इसके बाद अमिताभ कहते हैं वक्त हो गया है ब्रेक का तो दिलीप जोशी फौरन उठकर खाने पीने का सामान ले आते हैं।

प्रोमो वीडियो में पोपटलाल अभिताभ से पूछते हैं कि क्या वह उनकी शादी करवा देंगे। अपनी क्वालिटी बताते हुए कहते हैं कि, ‘मैं आटा गूंथ लेता हूं और लॉकडाउन में मैंने झाड़ू पोछा भी किया है’। इस पर अमिताभ कहते हैं वाह शाबाश। इसके साथ ही पूरी स्टार कास्ट गरबा करती नजर आ रही है। वीडियो देखकर लग रहा है कि शो में जबरदस्त मस्ती होने वाली है और फैंस बेसब्री से इस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।

Share:

राज्यसभा से निलंबन के बाद नाराज प्रियंका चतुर्वेदी ने छोड़ा चैनल, बोलीं- जब सदन से ही बाहर कर दिया...

Sun Dec 5 , 2021
मुंबई। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने रविवार को संसद टीवी छोड़ दी। यह कदम उन्होंने राज्यसभा से निलंबन के विरोध में उठाया। चतुर्वेदी समेत 12 राज्यसभा सदस्यों को अनियंत्रित व्यवहार के कारण हाल ही में सभापति ने चालू सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया है। सांसद प्रियंका चतुर्वेदी संसद टीवी के शो ‘मेरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved