मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) देश के सबसे लोकप्रिय शो में से एक है और अगर आप जेठालाल(jethalal), टपू(Tapu), भिड़े(Bhide) या किसी और सहित इसके पात्रों को नहीं जानते हैं, तो आप निश्चित रूप से किसी दूसरी दुनिया में रह रहे हैं. यह शो मनोरंजन टेलीविजन पर राज करना जारी रखे है और सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले पारिवारिक कॉमेडी शो (family comedy show) में से एक है. हाल ही में शो ने 3300 एपिसोड पूरे किए (The show completed 3300 episodes) हैं. इस खास मौके पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (The show’s producer Asit Kumar Modi) ने दर्शकों का प्यार बरसाने और लगातार सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने प्रशंसकों को हंसाना जारी रखने का आश्वासन भी दिया.
इस दिन हुआ था शुरू
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 28 जुलाई 2008 को शुरू हुआ था और अब 13 साल से अधिक समय से सफलतापूर्वक चल रहा है. यह सबसे लंबे समय तक चलने वाला भारतीय सिटकॉम भी है. इस साल की शुरुआत में इस शो ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज कराया था. हालांकि, दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की गैरमौजूदगी के कारण यह शो काफी समय से सुर्खियां बटोर रहा है. तीन साल से अधिक समय हो गया है कि दिशा वकानी को आखिरी बार दयाबेन के रूप में देखा गया था. वह 2017 से लगातार शो से दूर हैं.
इस बीच, हाल ही में, घनश्याम नायक का निधन हो गया था. वह इस शो में नट्टू काका की भूमिका निभाते थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved