• img-fluid

    Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah के टपु को हटाया गया, ऐक्टर ने अब किया कॉमेंट

  • January 15, 2021

    मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से फैंस को एंटरटेन कर रहा है। शो के स्टार्स ने भी फैंस के दिलों में स्पेशल जगह बना ली। शो के हर एक्टर ने एक स्पेशल स्पेस क्रिएट किया है। शो का एक फेमस कैरेक्टर है टपु का। टपु का रोल इन दिनों राज अंदकत निभा रहे हैं। राज से पहले ये शो भव्य गांधी निभाते थे। भव्य लंबे समय तक शो का हिस्सा रहे।

    उन्हें बहुत पसंद किया गया था। लेकिन अचानक से भव्य ने शो को अलविदा कह दिया था। अब एक इंटरव्यू में भव्य ने उन खबरों पर रिएक्ट किया है, जिसमें कहा गया था कि भव्य को शो से अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से निकाला गया था। भव्य ने इस तरह की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।

    डीएनए की खबर के मुताबिक, भव्य ने कहा- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता वो क्या कहते हैं, वो जो कहना चाहते हैं कहते रहे। मैं सच्चाई जानता हूं। लोगों को सोचने दो। मुझे फर्क नहीं पड़ता। भव्य ने आगे कहा- तारक मेहता में एक समय में मैं बस एक जैसी ही चीजें कर रहा था। मैं हर रोज एक ही तरह की चीजें कर रहा था। जाओ, करो और चलो घर।

    मुझे नहीं पता था कि इसे हैंडल कैसे करना है। मुझे इसे लेकर कोई आइडिया नहीं था। तो मेरे और मेरे पेरेंट्स ने बात की। असित मोदी सर, डायरेक्टर्स, सभी से भी बात हुई। सेट पर जिससे भी में टच में था उन्हें पता था कि मैं शो छोड़ रहा हूं। मैं सभी से बातें करता था कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। भव्य ने शो में 8 साल तक काम किया। वो शो के साथ शुरू से बने हुए थे, लेकिन 8 साल बाद उन्होंने शो छोड़ दिया।

    Share:

    गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का

    Fri Jan 15 , 2021
    मुंबई। नरम वैश्विक संकेतों के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में नुकसान के चलते शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 200 अंक से अधिक लुढ़क गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 246.16 अंक यानी 0.50 प्रतिशत गिरकर 49,338 अंक पर कारोबार कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved