img-fluid

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू और जेठालाल में अनबन, यह है नाराजगी की वजह

May 29, 2021

नई दिल्ली । ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के किरदार लोगों के जीवन में इतने घुलमिल गए हैं कि लगता है जैसे रियल लाइफ में भी वह एक-दूसरे के साथ वैसे ही होंगे जैसे स्क्रीन पर नजर आते हैं. लेकिन रियल लाइफ में इन कलाकारों के बीच भी अनबन और मनमुटाव हो ही जाता है. लेकिन अब खबर आई है कि टप्पू यानी राज अनदकत (Raj Anadkat) और जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के बीच कुछ ज्यादा ही बड़ा पंगा हो गया है.

सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में पिता और बेटे यानी टप्पू (Tappu) और जेठालाल (Jethalal) के बीच गजब की केमिस्ट्री नजर आती है. दोनों की इस कॉमिक केमिस्ट्री के कारण शो के दर्शक इन्हें साथ देखना पसंद करते हैं. लेकिन अब खबर है कि जेठालाल ऑन स्क्रीन बेटे टप्पू से असल जीवन में काफी नाराज चल रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने इंस्टाग्राम पर टप्पू यानी राज अनदकत (Raj Anadkat) को अनफॉलो भी कर दिया है.


क्यों नाराज हैं दिलीप जोशी
खबरें की मानें तो टप्पू और जेठालाल की ऑन स्क्रीन जोड़ी भले ही जबरदस्त हो लेकिन ऑफ स्क्रीन दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो सीनियर एक्टर होने के बाद भी दिलीप जोशी हमेशा समय पर सेट पर पहुंचते हैं, वहीं राज कई बार टोके जाने के बाद भी देरी से सेट पर आते हैं. लंबे समय तक यह सिलसिला जारी रहा और दिलीप जोशी को शूटिंग के लिए राज का इंतजार करना पड़ता है. यही वजह है कि दिलीप जोशी नाराज हो गए और राज को इंस्टाग्राम पर भी अनफॉलो कर दिया.

पहले भी आईं हैं ऐसी खबरें
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब ‘तारक मेहता…’ के कलाकारों के बीच तनाव की खबरें आई हों. बीते दिनों शो की महिला कलाकारों के बीच आपसी बैर की जानकारी सामने आई थी. इसके बाद खुद सुनैना फौजदार ने सफाई दी थी. इसके अलावा दिलीप जोशी और शैलेश लोढ़ा के बीच विवाद भी चर्चा में रहा. इसके बाद शैलेश ने इस बात को महज अफवाह बताया था और कहा था कि वो दोनों काफ अच्छे दोस्त हैं.

Share:

गाजीपुर पुलिस ने पकड़े दुनिया के सबसे महंगी बेचने वाले धातु चोर

Sat May 29 , 2021
लखनऊ। इस वैश्विक महामारी कोरोना से जहां लोग जूझ रहे है तो वहीं कई लोग इसकी आड़ में अपना स्‍वार्थ भी निकाल रहे है। जहां नकली दबाइयों का व्‍यापार किया जा रहा तो वहीं लॉकडाउन के बीच चोरी की भी घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसा ही मामला यूपी के लखनऊ (Lucknow) के गाजीपुर इलाके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved