नई दिल्ली। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी जगत का एक बेहद चर्चित शो है। 13 साल से यह शो लगातार लोगों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो के किरदार दर्शकों के मन में रच-बस गए हैं, लेकिन बीच-बीच में इन किरदारों की अदला-बदली भी होती रहती है। कभी टप्पू, कभी सोनू, कभी रोशन सिंह सोढ़ी और अब अंजलि मेहता का किरदार निभाने के लिए एक्टर्स को बदल दिया गया है। आइए डालते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के उन किरदारों पर नजर जो समय के साथ बदल गए।
अंजलि मेहता : नेहा मेहता शो की शुरुआत से ही तारक मेहता की पत्नी यानी अंजलि मेहता का किरदार निभाती आ रही थीं लेकिन लॉकडाउन के बाद जब शो दोबारा शुरू हुआ तब नेहा ने बतौर अंजलि दोबारा शुरुआत नहीं की और शो छोड़ने का ही फैसला ले लिया। शो में उनकी जगह अब सुनैना फौजदार ने ले ली है।
रोशन सिंह सोढ़ी : तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह को उनकी जिंदादिली के लिए जाना जाता है, उनका अंदाज दर्शकों को भी खूब भाता है। लेकिन निजी कारणों के चलते उन्हें शो छोड़ना पड़ा। अब उनकी जगह बलविंदर सिंह ने ले ली है।
टप्पू : जेठालाल के बेटे टप्पू को भला कौन नहीं जानता। शैतान के साथ-साथ समझदार भी है टप्पू। लेकिन टप्पू अब बदल चुका है। पहले टप्पू का किरदार भव्य गांधी निभा रहे थे लेकिन अब बीते 3 सालों से भव्य की जगह इस रोल में राज अनादकट नजर आ रहे हैं
सोनू : गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेट्ररी मिस्टर भिड़े की बेटी सोनू का किरदार भी अलग-अलग एक्ट्रेसेस ने निभाया है। पहले इस शो में बतौर सोनू झील मेहता ने जगह ली थी लेकिन फिर सोनू बनकर निधि भानुशाली आईं और अब पकल सिधवानी सोनू का किरदार निभा रही हैं।
दयाबेन : दयाबेन तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो का एक पसंदीदा किरदार हैं। दयाबेन के कैरेक्टर को लोग खूब पसंद करते हैं लेकिन फिलहाल वो 3 साल से मैटरनिटी लीव पर हैं। उनकी शो में वापसी नहीं हुई है। दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी को अब तक किसी ने रिप्लेस नहीं किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved