img-fluid

Taarak Mehta… फेम जेठालाल ने बताया, जब नहीं था उनके पास काम तो आने लगे थे मन में ऐसे विचार

July 01, 2021

नई दिल्ली। सब टीवी पर आने वाल सुपरहिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) बीते लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। करीब 12 सालों ये शो दर्शकों को हंसाने में कामयाब है। वहीं टीआरपी (TRP) के मामले में भी ये शो लगातार धाक जमाए हुए है। इस शो का हर किरदार अपने आप में काफी शानदार है। फिर चाहे वो जेठालाल (jethalal) हो, दया भाभी(Daya Bhabhi), ​बबीता जी(Babita ji) हो। हर कोई अपने डायलॉग और एक्टिंग की वजह से पहचाना जाता है। यही कारण है कि शो के हर कलाकार की अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। वहीं फैंस हमेशा से ही अपने फैवरेट स्टार्स के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं। वहीं अगर सबसे ज्यादा किसी की फैन फॉलॉइंग हैं। जेठालाल (jethalal) का किरदार शो में एक्टर दिलीज जोशी(Dilip Joshi) निभा रहे हैं। आपको बता दें कि वह एक मंझे हुए कलाकार हैं। लेकिन उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा आया था जब उन्होंने काफी स्ट्रगल किया था।



‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल यानी दिलीप जोशी न सिर्फ इस सीरीयल में अपनी दमदार एक्टिंग का दम दिखा रहे हैं बल्कि वह कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं। ​पर्दे पर लोगों को हंसाने वाले दिलीप जोशी की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं। इन मुसीबतों के बाजवूद वह उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और दूसरों के लिए एक मिसाल कायम की। एक इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने अपनी लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, ‘जिस वक्त ये शो शुरू हुआ था हमारी पूरी टीम के मन में एक ही बात का ख्याल आता था कि पहले से ही टीवी पर बहुत सारे सास-बहू, घर की लड़ाइयों वाले निगेटिव शो आ रहे हैं। ऐसे में हम लोगों जब लोगों की ड्राइंग रूम तक पहुंच रहे हैं तो हमारा पूरा ध्यान इस बात पर होना चाहिए कि क्यों न हम सोसाइटी को कोई पॉजिटिव मैसेज दें।’
इसी इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने बताया, ‘जब उन्हें असित मोदी ने बताया कि वह एक शो बना रहे हैं तो ये सुनकर मैं काफी एक्साइटेड हुआ। वहीं मुझे पहले ही असित ने जेठालाल और चंपकलाल के किरदार में से किसी एक को चुनने के लिए कहा। फिर मेंन न दोनों ही रोल के लिए माना कर दिया। क्योंकि असल में कैरिकेचर वाला जेठालाल काफी दुबला-पतला और चारली मूछ रखने वाला था और मैं वाकई में वैसा बिल्कु नहीं दिखता था। फिर भी मैंने कहा कि जेठालाल का किरदार करने की कोशिश कर सकता हूं।’
दिलीप जोशी ने अपने स्ट्रगल टाइम के बारे में ​बताते हुए कहा कि ये इतनी इंसेक्योर लाइन है, हां ऐसा बिल्कुल नहीं कि आज आप हिट हैं तो आगे ही होंगे। जेठालाल का किरदार मिलने से पहले तक, मेरे पास एक से डेढ़ साल कोई काम नहीं था। मैं जिस सीरियल में काम कर रहा था वो बंद हो गया था और प्ले भी खत्म हो गया था। ऐसे में मेरे पास डेढ़ साल तक बिल्कुल भी काम नहीं था। वो पीरियड मेरे लिए बहुत स्ट्रगल का था। उस वक्त मुझे सच में समझ नहीं आ रहा था कि मैं अब इस उम्र में कौन सी नई लाइन पकड़ूं। लेकिन भगवान की कृपा से ये सीरियल मिल गया।’

Share:

खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए कवायद शुरू, टीम इंडिया के इन खिलाडिय़ों को मिल सकता है सम्मान

Thu Jul 1 , 2021
  नई दिल्ली । खेल रत्न (Khel Ratna ) और अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) के लिए कवायद फिर शुरू हो गई है. बीसीसीआई (BCCI) की ओर से टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. बीसीसीआई ने खेल रत्न के लिए दो और अर्जुन पुरस्कार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved