img-fluid

तारक मेहता फेम बबीता जी बोली-–’खुद को भारत की बेटी कहने पर आती है शर्म’

September 13, 2021

मुंबई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो की बबीता जी (Babitaji) यानि मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) बेशक लोगों के दिलों पर अपनी अदाओं से राज करती हों, लेकिन अपने निजी जीवन को लेकर वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कई बार मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ चुकी हैं। एक बार फिर मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) ने सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद लोगों ने उनकी क्लास लगा दी है। दरअसल, मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) ने एक ओपन लेटर लिखा है और अपनी भड़ास निकाली है। इस लेटर को लिखते हुए एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें खुद को भारत की बेटी कहते हुए भी शर्म आती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 𝐌𝐔𝐍𝐌𝐔𝐍 𝐃𝐔𝐓𝐓𝐀 🧚🏻‍♀️🦋 (@mmoonstar)

 

 

मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) ने लिखा है कि ‘आम लोगों के लिए, मुझे आपसे कुछ अच्छे की उम्मीद थी, लेकिन वो गंदगी जो आपने कमेंट सेक्शन में बरसाई हैं, उसे पढ़ने के बाद ये साबित हो जाता है कि हम पढ़े लिखे होने के बाद भी ऐसे समाज का हिस्सा हैं, जो लगातार नीचे गिर रहा है। महिलाओं को लगातार आपके हास्य के लिए उनकी उम्र से शर्मसार किया जाता है। आपके इस तरह के मजाक से किसी के जीवन पर क्या बीतती है, ये किसी को भी मानसिक रूप से तोड़ने के लिए काफी है। इसकी चिंता आपको कभी नहीं होगी, मैं लोगों का पिछले 13 साल से मनोरंजन कर रही हूं। लेकिन लोगों को 13 मिनट नहीं लगे मेरी सम्मान को ठेस पहुंचाने में।’
आगे मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) लिखती हैं ‘ तो अगली बार कोई इतना डिप्रेस हो जो अपनी जान लेना चाहें, तो रुक कर एक बार सोचना जरूर सोचें कि आपके शब्द उसे अंत की तरफ ले जा रहे हैं या नहीं। ‘आज मुझे खुद को भारत की बेटी कहते हुए शर्म आ रही है।’



इतना ही नहीं मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) ने मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली है। दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर मुनमुन दत्ता और राज अंदकत के डेटिंग की खबरें सुर्खियों में थीं। खबरें ये थीं कि मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) अपने से 9 साल छोटे राज अनादकट को डेट कर रही हैं। जिसके बाद मुनमुन दत्ता(Munmun Dutta) ने ओपन लेटर लिखकर मीडिया की क्लास लगा दी।
इस पोस्ट में उन्होंने अफेयर की खबरों को गलत और झूठी अफवाह फैलाने वाली पत्रकारिता को फटकार लगाई है। उन्होंने पोस्ट में लिखा मीडिया और जीरो क्रेडिबिलिटी वाले जर्निस्ल्ट। आपको किसी की प्राइवेट लाइफ के बारे में इस तरह की काल्पनिक बातें छापने की आजादी किसने दी है और वो भी उनकी मर्जी के बिना? आपके इस तरह के व्यवहार से सामने वाली की छवि को जो नुकसान पहुंचता है, क्या आप उसके लिए रेस्पोंसिबल होंगे? आप टीआरपी के लिए उस औरत तक को नहीं छोड़ते जिसने हाल में ही अपना बेटा खोया है। आप सेंसेशनल खबरों के लिए अपनी हद तक पार कर देते हैं। इस वजह क्या आप उनकी जिंदगी में आने वाले तूफानों की जिम्मेदारी ले सकते हैं? यदि नहीं, तो आपको शर्म आनी चाहिए’।

Share:

अमेरिका: अटलांटा क्षेत्र के अपार्टमेंट परिसर में विस्फोट, एक घायल, दो अन्य लापता

Mon Sep 13 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिका (America) के अटलांटा क्षेत्र (Atlanta area) के एक अपार्टमेंट परिसर (apartment complex) में रविवार को एक विस्फोट हुआ। इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया और दो अन्य लापता हैं। डेकाल्ब काउंटी फायर रेस्क्यू डिपार्टमेंट के डिप्टी फायर चीफ मेल्विन कार्टर (melvin carter) ने मीडिया (media) को बताया कि व्यक्ति को मामूली चोटों के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved