• img-fluid

    Taarak Mehta के डायरेक्टर ने रीटा रिपोर्टर के साथ किया रोमांस, वीडियो वायरल

  • August 23, 2021

    नई दिल्ली। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) इन दिनों अपने पेरेंटहुड को खूब एंजॉय कर रही हैं. पेरेंटहुड से जुड़ी कई बातें भी वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रीटा रोमांटिक मूड में नजर आ रही हैं. अब वो किसके साथ रोमांस कर रही हैं, ये हम आपको बताएंगे.

     

    रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के डायरेक्टर मालव राजदा (Malav Rajda) के साथ रोमांस कर रही हैं. दोनों बालकनी में खड़े होकर रोमांटिक गाने पर मूव्स करते नजर आ रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर प्रिया आहूजा का मालव राजदा से क्या रिलेशन है तो आपको बता दें, दोनों पति-पत्नी हैं और टीवी इंडस्ट्री और शो का पॉपुलर हिस्सा हैं.
    प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने ये रोमांटिक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो हैवी व्हाइट साड़ी पहने नजर आ रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए प्रिया ने लिखा, ‘तेरे यार बथेरे ने मेरा तुही ऐ बस यारा.’ ये बॉलीवुड के एक पॉपुलर गाने की लाइन है. वहीं मालव राजदा (Malav Rajda) सिंपल शर्ट और और ट्राउजर पहने नजर आ रहे हैं. वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग कपल की खूब तारीफ कर रहे हैं.



    बता दें, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) का किरदार भले ही कम नजर आता था, लेकिन काफी पॉपुलर था. प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने शो में ‘कल तक’ चैनल की रिपोर्टर का किरदार निभाया था, जो गोकुलधाम सोसाइटी में ही रहती थी. लंबे समय से प्रिया शो में तो नजर नहीं आईं, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने पति और अपने बेबी के साथ तस्वीरें और वीडियो भी साझा करती हैं. साथ ही नई मॉम्स को बेबी हैंडलिंग की टिप्स भी देती हैं.

    Share:

    जाति आधारित जनगणना: रोहिणी आयोग की रिपोर्ट का इंतजार, फिलहाल देखो और इंतजार करो की नीति

    Mon Aug 23 , 2021
      नई दिल्ली। हाल ही में ओबीसी (OBC) हितों से जुड़े दो अहम निर्णय कर चुकी मोदी सरकार जाति जनगणना (caste census) को मंजूरी दे सकती है। कोरोना (Corona) के कारण अब तक राष्ट्रीय जनगणना प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है, इसलिए सरकार जातीय जनगणना पर हड़बड़ी नहीं दिखा रही। सरकार इस मुद्दे पर फिलहाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved