img-fluid

फिल्म ‘सांड की आंख’ में अपने मेकअप को लेकर सहम गई थी तापसी

August 20, 2020
अभिनेत्री तापसी पन्नू अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों से जुड़े खट्टे-मीठे अनुभव शेयर करती रहती है। ऐसा ही एक अनुभव तापसी ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘सांड की आंख’ में मेकअप को लेकर अपने अनुभव को शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म में मेकअप उतरवाने के दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा-‘चलिए इस बारे में बात करते हैं कि कैसे प्रकाशी तोमर के किरदार के लिए चेहरे पर लगाई गई स्किन को हटाया जाता था। मेरी स्किन को नॉर्मल करने के लिए 1 घंटे का समय लगता था।
इसके बाद भी लाइन्स, परते दिखती थी जब तक की स्किन पूरी तरह से नॉर्मल नहीं हो जाती। कितनी बार डरावने सपने आए कि क्या हो अगर ये स्किन वापस नॉर्मल ना हो? क्या हो कि एक दिन हमें ये एहसास हो कि हमें इसके साथ ही रहना है। भविष्य में ऐसा एक दिन कभी तो आएगा ही। हालांकि, अभी के लिए इस स्किन का निकल जाना राहत की सांस लेने जैसा है।’
फिल्म ‘सांड की आंख’ में तापसी पन्नू के साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में थी। इन दोनों के अलावा फिल्म में प्रकाश झा तोमर, विनीत कुमार सिंह भी अहम भूमिका में थे। फिल्म ‘सांड की आंख’ की कहानी शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में भूमि चंद्रो तोमर और तापसी उनकी बहन प्रकाशी तोमर का किरदार में नजर आई थी। अनुराग कश्यप द्वारा निर्मित फिल्म ‘सांड की आंख’ को तुषार हीरानंदानी ने निर्देशित किया था। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, वहीं फिल्म में भूमि और तापसी के अभिनय को भी दर्शकों ने काफी सराहा था।

Share:

सयानी दत्ता की हॉरर फिल्म 'द वाइफ' की शूटिंग जयपुर में शुरू

Thu Aug 20 , 2020
जी स्टूडियोज ने हॉरर फिल्म ‘द वाइफ’ की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। सभी सुरक्षा उपायों के साथ सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए जयपुर स्टूडियो में फिल्म की शूटिंग हो रही है। फिल्म में गुरमीत चौधरी और सयानी दत्ता मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक सरमद खान हैं। पहले फिल्म की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved