• img-fluid

    ‘Haseen Dillruba’ के लिए पहली पसंद नहीं थी Taapsee Pannu, फिर ऐसे मिली फिल्म

  • June 12, 2021

    नई दिल्ली: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने खुलासा किया है कि वह आने वाली मिस्ट्री थ्रिलर ‘हसीन दिलरुबा’ (Haseen Dillruba) की पहली पसंद नहीं थीं. एक्ट्रेस का दावा है कि सभी विकल्प समाप्त होने के बाद फिल्म उनके पास आई.

    कैसे मिली फिल्म : तापसी ने कहा, ‘हसीन दिलरुबा’ जिस दिन मैंने (लेखक) कनिका (ढिल्लों) से मूल विचार सुना, उसी दिन मुझे ये बहुत अच्छा लगा था. दुर्भाग्य से, मैं फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी और आखिरकार यह मेरे पास आई. क्योंकि उनके विकल्प समाप्त हो गए थे.’

    हाथ में कैंडी की तरह है ये प्रोजेक्ट : तापसी फिल्म को एक एक्टर के हाथ में कैंडी कहती हैं. तापसी ने कहा, ‘पुरानी कहावत है कि, अगर यह आपके लिए है तो यह आपके पास ही आएगी. यह इस फिल्म पर बिल्कुल फिट बैठती है. यह सिर्फ एक खूबसूरती से लिखित एक कहानी है, इसमें ऐसे अद्भुत पात्र हैं, जो एक एक्टर के हाथों में कैंडी के सामान है.’

    लुक के साथ किए प्रयोग : तापसी ने आगे कहा, ‘मुझे खुशी है कि मुझे इस के साथ अपने लुक और प्रदर्शन के साथ प्रयोग करने का मौका मिला क्योंकि मैं निश्चित रूप से इस तरह के चरित्र के लिए फिट नहीं हूं, और हम सभी को रिस्क लेना पसंद है.’


    कैसी है कहानी : ल्म, जिसमें विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे भी हैं, एक ऐसी महिला के बारे में है, जिसका दिल कैद शब्दों की तरह जीने के लिए तरसता है, लेकिन जो खुद को अपने पति की हत्या में उलझा हुआ पाती है. विक्रांत ने फिल्म को हास्य, विचित्रता, बदला और रोमांस का एक आदर्श मिश्रण बताया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को उतना ही आश्चर्यचकित करेगी, जितना कि पहली बार सुनकर मुझे हैरानी हुई थी. इसकी शूटिंग का एक रोमांचक अनुभव था.’

    हर्षवर्धन को है ये उम्मीद : हर्षवर्धन ‘देश की बेहतरीन प्रतिभाओं’ के साथ एक ही फ्रेम में होने के लिए सम्मानित महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, ‘तापसी और विक्रांत में एक बात समान है कि आप कभी नहीं समझ सकता है कि वे कब मजाक कर रहे है, कब गंभीर है. मुझे उनके मजाक और बहाने को समझने के लिए हमेशा छोटी छोटी बारीकियों की तलाश करनी पड़ती थी.’

    कब रिलीज होगी फिल्म : इस फिल्म को ‘हंसी तो फंसी’ के निर्देशक विनिल मैथ्यू ने डायरेक्ट किया है और आनंद एल राय ने अपने बैनर कलर येलो प्रोडक्शन के तहत इसे प्रोड्यूस किया है. कोरोना महामारी के कारण ये फिल्म थिएटर में रिलीज ना होकर OTT पर आ रही है. फिल्म 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

    Share:

    तलाक के बाद Amrita Singh ने Saif Ali Khan से मांगी थी इतनी बड़ी रकम

    Sat Jun 12 , 2021
    मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है। अमृता सिंह (Amrita Singh) से अफेयर और गुपचुप शादी से सब हैरान रह गए थे। लेकिन शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक सकी और दो बच्चे होने के बाद अमृता और सैफ ने एक दूसरे का साथ छोड़ दिया। शादी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved