अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी बहन और करीबी दोस्त के साथ छुट्टियां मनाने मालदीव गई हैं। तापसी ने सोशल मीडिया पर अपनी मालदीव वेकेशन के बारे में अपडेट देना शुरू कर दिया है। उन्होंने
मालदीव वेकेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। तापसी पन्नू ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर लिखा-‘जब प्राकृति के पास सबसे अच्छा फिल्टर है…बेस्ट बैकग्राउंड….बेस्ट लाइटिंग….बेस्ट प्रॉप्स… आप ऐसा कर सकते हैं यह खराब नहीं है।’
https://www.instagram.com/p/CGB_toIpgzA/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
तस्वीर में तापसी पन्नू व्हाइट ड्रेस में बीच किनारे खड़ी हैं और कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। तापसी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वेकेशन से जुड़ी कई तस्वीरें शेयर की है जिनमें वह अपनी बहन के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं।
हाल में तापसी पन्नू ने तमिल फिल्म की शूटिंग पूरी की है। तापसी लगभग एक महीने बाद फिल्म रश्मि रॉकेट की शूटिंग शुरू करेगी। अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म जगत में अपने दमदार अभिनय और बेबाक बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू इस साल की शुरुआत में अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आई थी। तापसी पन्नू के पास कई प्रोजेक्ट हैं। वह क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक शाबाश मिठू और हसीन दिलरुबा में नजर आएंगी। तापसी पन्नू ने बेबी, नाम शबाना, दिल जंगली, सूरमा, मुल्क, मनमर्जियां, मिशन मंगल, सांड की आंख, थप्पड़ आदि फिल्मों में शानदार अभिनय किया है।