• img-fluid

    स्पाई थ्रिलर करने वाले एक्टर्स पर तापसी पन्नू ने साधा निशाना; कहा…

  • October 16, 2024

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) उन कलाकारों में से एक हैं जिन्हे बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाना जाता है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में तापसी पन्नू  (Taapsee Pannu) ने स्पाई थ्रिलर फिल्में करने वाले एक्टर्स पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब हर कोई स्पाई थ्रिलर करना चाहता है, वो बहुत सालों पहले ही कर चुकी हैं। तापसी पन्नू जल्द ही एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। तापसी ने इंटरव्यू के दौरान अपनी आनेवाली फिल्म को लेकर भी बात की।



    स्पाई थ्रिलर फिल्मों पर क्या बोलीं तापसी पन्नू?
    तापसी (Taapsee Pannu) ने बताया कि कैसे उन्होंने तब एक्शन स्पाई थ्रिलर में काम किया था जब वो फैशन में नहीं थीं। उन्होंने कहा, “अब, हर कोई स्पाई थ्रिलर फिल्में करना चाहता है। मैनें इतने साल पहले वो कर ली थी कि अगर अब मैं दोबारा वो करूंगी तो अजीब लगेगा; आप खुद को रिपीट क्यों कर रही हैं? मैनें कुछ ऐसा किया जो उस समय बहुत उल्लेखनीय था। मैं उसे दोबारा छूना नहीं चाहती, खराब नहीं करना चाहती। मैं बहुत साफ हूं कि अगर मुझे एक्शन थ्रिलर ही करनी होगी तो मैं किसी और दुनिया में जाउंगी।”

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Masala! (@masalauae)


    साल 2015 में की थी तापसी ने एक्टिंग की शुरुआत
    बता दें, तापसी पन्नू ने साल 2015 में अक्षय कुमार की फिल्म बेबी से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी। तापसी के कैमियो को इतना पसंद किया गया था कि उनके किरदार पर एक अलग एक्शन फिल्म बनी जिसका नाम था ‘नाम शबाना’।

    ‘गांधारी’ में नजर आएंगी तापसी पन्नू
    तापसी पन्नू की आनेवाली फिल्म की बात करें तो तापसी नेटफ्लिक्स ओरिजनल की फिल्म ‘गांधारी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में एक मां-बेटी की कहानी है। एक मां अपनी बेटी का बदला लेती नजर आएगी। तापसी ने कहा कि यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें मां का दिल नजर आएगा।

    Share:

    US : 32 साल की महिला ने मां की हत्या कर लाश के किए टुकड़े, खौफनाक तरीके से दिया घटना को अंजाम

    Wed Oct 16 , 2024
    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) जैसे देश में जादू टोने की बात शायद आपको अटपटी लगे पर यहां की एक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है। अमेरिका के केंटुकी की एक 32 साल की महिला (Woman) को अपनी मां (Mother) की हत्या करने और उसके शव को टुकड़े-टुकड़े करने के आरोप में गिरफ्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved