अभिनेत्री तापसी पन्नू और अभिनेता ताहिर राज भसीन (Taapsee Pannu & Tahir Raj Bhasin’s ‘Loop Lapeta’ trailer out) की आगामी फिल्म ‘लूप लपेटा का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। फिल्म आगामी 4 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर रिलीज होगी।
सोशल मीडिया पर ट्रेलर रिलीज करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा, “50 लाख, 50 मिनट। क्या वक्त से दौड़ जीत पाएंगे? या हारेंगे सब कुछ? #लूपलपेटा, सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया फीचर और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, स्टारिंग तापसी पन्नू और ताहिर राज भसीन। #आकाशभाटिया द्वारा निर्देशित, 4 फरवरी को आ रही है, केवल नेटफ्लिक्स पर।”
उल्लेखनीय है कि फिल्म ‘लूप लपेटा’ साल 1998 में आई एक जर्मन-थ्रिलर फिल्म ‘रन लोला रन’ का हिंदी रीमेक हैं। सोनी पिक्चर्स इंडिया और एलिप्सिस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक आकाश भाटिया हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved