img-fluid

तापसी पन्नू ने गुपचुप तरीके से बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी! उदयपुर में निभाई गईं रस्में

March 25, 2024

डेस्क: फिल्म एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मथियास बो के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 23 मार्च को बैडमिंटन प्लेयर मथियास बो से उदयपुर में शादी की. तापसी और मथियास लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कुछ दिनों से दोनों की शादी की खबरें आ रही थीं, हालांकि तापसी ने इसे कंफर्म नहीं किया था.

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि दोनों की शादी में बेहद कम और बेहद करीबी मेहमान ही शामिल हुए हैं. शादी में शामिल होने वाले मेहमानों पवैल गुलाटी और निर्देशक अनुराग कश्यप भी शामिल हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pavail Gulati (@pavailgulati)

कुछ वक्त पहले रिपोर्ट में बताया गया था कि दोनों की शादी सिख और ईसाई रीति रिवाजों के साथ होगी. दोनों की शादी की रस्में 20 मार्च को शुरू हुई थीं जो कि 23 मार्च को शादी के साथ संपन्न हुईं. शादी की तस्वीर उनके करीबी दोस्त पवैल गुलाटी ने दो दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में सारे दोस्त शादी के रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “हमें कोई आइडिया नहीं है कि हम कहां हैं.”


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kanika Dhillon (@kanika.d)

राइटर कनिका ढिल्लों जो कि तापसी पन्नू के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं उन्होंने बीते रोज़ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो खूबसूरत ड्रेस में नज़र आ रही हैं. बताया जा रहा है कि ये तस्वीरें भी तापसी के वेडिंग सेरेमनी की ही हैं. बता दें कि कनिका और तापसी ने हसीन दिलरुबा, मनमर्ज़ियां, डंकी और फिर आई हसीन दिलरुबा जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. हालांकि इन दोस्तों ने भी शादी को लेकर एक शब्द भी नहीं लिखा है.

आपको बता दें कि तापसी पन्नू और मथियास काफी वक्त से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी रिश्ते पर कुछ नहीं कहा. दोनों की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी. मथियास डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और वो साल 2015 यूरोपीय खेलों में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं.

Share:

उज्जैन के महाकाल मंदिर में आग की घटना पर PM मोदी ने जताया दुख

Mon Mar 25 , 2024
उज्जैन: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में महाकाल मंदिर (Mahakal temple) में हुए भयानक हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने दुख जताया. दरअसल सोमवार के दिन यानि 25 मार्च को पूरे देश में होली (Holi) मनाई जा रही है. इसी बीच उज्जैन महाकाल मंदिर में एक भयानक हादसा हुआ. मंदिर में आरती के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved