img-fluid

तापसी पन्नू प्यार के पागलपन में यकीन नहीं करतीं, बोलीं- ये सारी चीजें पिक्चर में…

July 29, 2024

डेस्क। ‘हसीन दिलरुबा’ के रिलीज होने के तीन साल बाद, तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी फिल्म के सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के साथ वापस आ गए हैं। यह फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर अपने प्रीमियर के लिए तैयार है। पहली फिल्म में अपनी शादीशुदा जिंदगी की उलझनों से बचने के लिए एक योजना बनाने एक छोटे शहर की लड़की रानी के किरदार से तापसी ने खूब ध्यान खींचा। इसी के साथ, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के ट्रेलर में भी रानी कहती नजर आती हैं, ‘वो प्यार ही क्या जो पागलपन से ना गुजरे’।


तापसी ने बताया कि उन्हें प्यार के पागलपन में यकीन नहीं है। इस साल मार्च में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो से शादी करने वाली तापसी ने प्यार के बारे में अपनी धारणा के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “प्यार मतलब पागलपन नहीं होता। प्यार शांत और शांतिपूर्ण होना चाहिए। ये पढ़ने और देखने में मजेदार चीजें हैं, लेकिन असल जिंदगी में ऐसा नहीं होना चाहिए।”

तापसी ने कहा, “मैं प्यार और अपनी निजी जिंदगी में किसी भी तरह का पागलपन नहीं चाहती। ये सब पिक्चर में ही ठीक है। लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि यह लोगों के साथ नहीं होता? ऐसा होता है। बस इतना है कि उनकी प्रोफेशनल लाइफ हमारी तरह पागलपन से भरा हुआ नहीं है। शायद यही वजह है ऐसे रिश्तों में उत्साह मिलता है।”

बता दें कि फिर आई हसीन दिलरुबा की रिलीज के बाद इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया। एक दर्शक वर्ग, जो फिल्म के नए कंटेंट के बारे में उत्साहित था और दूसरे जो निर्माताओं पर घरेलू हिंसा और धोखाधड़ी का महिमामंडन करने का आरोप लगा रहे थे। तापसी ने इन आरोपों पर भी सफाई देते हुए कहा कि उनका किरदार अल्फा नहीं है।

Share:

तुर्किये की धमकी पर गुस्से में इजरायल, याद दिलाया सद्दाम हुसैन का अंजाम

Mon Jul 29 , 2024
अंकारा, तुर्किये। तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एदोर्गान (President of Turkey Tayyip Erdogan) की तरफ से कहा गया था कि हम फिलिस्तीनियों (Palestinians) की मदद के लिए इजरायल (Israel) में घुस कर भी हमला कर सकते हैं। हम पहले भी लीबीया और नागोर्नो-काराबाख में ऐसा कर चुके हैं। अब इस हमले की धमकी का इजरायल ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved