img-fluid

शादी को लेकर Taapsee Pannu ने किया ये खुलासा, जानें क्‍या कहा

July 08, 2021

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने खुलासा किया है कि उनका परिवार चाहता है कि वह जल्द से जल्द शादी कर लें। तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने यह भी कहा है कि उनके माता-पिता इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं कि कहीं उनकी कभी शादी ही न हो। तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) फिल्मों के साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। वह लंबे समय से डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोई (Danish badminton player Mathias Boi) को डेट कर रही हैं।
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने एक इंटरव्‍यू के दौरान अपनी निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारे खुलासे भी किए। शादी के सवाल पर तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने कहा, ‘मैं किसी ऐसे व्यक्ति से शादी नहीं करूंगी जिसके साथ मेरे माता-पिता ठीक नहीं हों। मैं इस मामले में बहुत ईमानदार हूं जब मैं किसी को डेट करती हूं तो शादी के बारे में भी सोचती हूं। क्योंकि मेरे साथ यह होता है।’
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने आगे कहा, ‘जब मैं किसी को डेट करती हूं तो मेरे दिमाग में यह बात रहती है कि हां इससे शादी हो सकती है तो ही टाइम और एनर्जी खर्च करते हैं इस इंसान के ऊपर, मुझे टाइम पास करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसलिए मैंने इसे हमेशा उस नजरिए से देखा है है कि अगर नहीं हो पा रहा तो मत करो। मेरे माता-पिता हमेशा मुझसे कहते हैं कि तुम कर लो प्लीज शादी, बस तुम कर ले। किसी से भी कर लो, बस कर लो। उन्हें डर है कि कहीं मेरी शादी कभी न हो। इसलिए वह चिंतित रहते हैं।’



बात करें तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के वर्कफ्रंट की तो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म हसीन दिलरूबा के लिए चर्चाओं के बीच तापसी पन्नू ने नई तेलुगु फिल्म साइन की है। इस फिल्म का शीर्षक मिशन इम्पॉसिबल है। फिल्म का निर्देशन स्वरूप आरएसजे कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण निरंजन रेड्डी और अनेश रेड्डी करेंगे। हाल ही में इस फिल्म की घोषणा की गई है।
तापसी ने अपना एक्टिंग करियर 2010 में तेलुगु फ़िल्म Jhummandi Naadam से शुरू किया था। तापसी दो साल बाद तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में लौट रही हैं। इससे पहले तमिल-तेलुगु में रिलीज हुई गेम ओवर में तापसी नजर आयी थीं। तापसी की ताजा रिलीज हसीन दिलरूबा को नेटफ्लिक्स पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म भारत में सबसे अधिक देखी जाने वाली फिल्म रही है और नम्बर वन पर ट्रेंड कर रही है। विनिल मैथ्यू निर्देशित हसीन दिलरूबा एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें तापसी के साथ विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे ने मुख्य किरदार निभाये हैं।

Share:

Share Market: बाजार की सपाट शुरुआत, 53 हजार के पार सेंसेक्स, आठ अंक नीचे निफ्टी

Thu Jul 8 , 2021
नई दिल्ली। मिश्रित वैश्विक संकेतों से आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 3.33 अंकों (0.01 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 53058.09 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आठ अंकों (0.05 फीसदी) नीचे 15871.70 के स्तर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved