img-fluid

‘धाकड़’ के चलते Taapsee Pannu ने नहीं की ये एक्शन फिल्म, पढ़ें क्या है पूरा मामला

June 13, 2022


मुंबई। अपने बयानों को लेकर खूब सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रणौत की ‘धाकड़’ को इतनी सफलता नहीं मिली, जितनी उम्मीद की जा रही थी। इस फिल्म को लेकर कंगना रणौत ने बड़े बड़े दावे किए थे। सौ करोड़ के बजट में बनी फिल्म मुश्किल से चार करोड़ के आस पास कमा पाई है। बॉक्स ऑफिस पर ‘धाकड़’ की ऐसी दुर्दशा से अब इसके ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स भी बिकने में काफी परेशानी हो रही है। लेकिन, क्या आपको पता है कि इस फिल्म के चलते ही अभिनेत्री तापसी पन्नू ने एक एक्शन फिल्म के लिए ना कर दी। तापसी पन्नू की अगली फिल्म ‘शाबास मिठू’ का ट्रेलर इसी हफ्ते रिलीज होने वाला है।

ये उन दिनों की बात है जब फिल्म ‘ओम -द बैटल विदिन’ के निर्देशक कपिल वर्मा इस फिल्म से पहले तापसी पन्नू को लेकर एक एक्शन फिल्म की प्लानिंग कर रहे थे। कपिल वर्मा इससे पहले तापसी पन्नू को लेकर शॉर्ट फिल्म ‘नीति शास्त्र’ बना चुके हैं। इस शॉर्ट फिल्म को काफी सराहा गया। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान कपिल वर्मा और तापसी पन्नू के बीच अच्छी ट्यूनिंग हो गई और उन्होंने तापसी पन्नू के साथ एक जबरदस्त एक्शन फिल्म बनाने की प्लानिंग की। फिल्म का कांसेप्ट तापसी पन्नू को बहुत पसंद आया और फिल्म के प्री प्रोडक्शन की तैयारी भी शुरू हो गई । लेकिन, अचानक तापसी पन्नू ने फिल्म रुकवा दी।


जब तापसी पन्नू को फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा लगा और उन्होंने कपिल वर्मा को फिल्म शुरू करने की हरी झंडी दे दी तो उन्होंने अचानक फिल्म रुकवा क्यों दी ? बताया जाता हैं कि तापसी पन्नू नहीं चाहती हैं कि किसी भी मुद्दे में उनका नाम कंगना रणौत से जोड़ा जाए। कंगना रणौत की फिल्म ‘धाकड़’ एक्शन बेस फिल्म भी उन्हीं दिनों बननी शुरू हो चुकी थी जब तापसी को ये फिल्म मिली। तापसी पन्नू को लगा कि अगर वह एक्शन फिल्म की शुरुआत करती है तो फिर वह कंगना रणौत के निशाने पर आएंगी और उन पर कंगना की कॉपी करने का आरोप भी लग सकता है।

कंगना रणौत और तापसी पन्नू के बीच अरसे से कोल्ड वॉर चलता रहा है। कंगना रणौत की बहन तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी कहती रही हैं तो तापसी पन्नू उन्हें डबल फिल्टर इस्तेमाल करने को कह चुकी हैं। कंगना कहती है कि तापसी पन्नू उनको ही फॉलो करके आगे बढ़ी हैं, जो फिल्में वह छोड़ देती थीं तापसी पन्नू उसे लपक लेती थी। कंगना रणौत ने जब अपनी प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स खोली तो तापसी पन्नू ने भी उसी बीच अपनी प्रोडक्शन कंपनी आउटसाइडर्स फिल्म्स की स्थापना की।

इन दिनों कंगना रणौत बतौर निर्माता ‘टीकू वेड्स शेरू’ बना रही हैं, तो तापसी पन्नू की बतौर निर्माता फिल्म ‘धक धक’ भी शुरू हो चुकी है। दोनों में फिल्मों में ये भी समानता है कि ना तो अपनी फिल्म में कंगना रणौत एक्टिंग कर रही हैं और ना ही तापसी पन्नू। यह एक महज इत्तेफाक हो सकता है, लेकिन कंगना रणौत को लगता है कि जो वह करती हैं, वही काम बाद में तापसी पन्नू भी करती हैं। फिर ऐसी किसी बात की चर्चा न हो इसलिए तापसी पन्नू ने कपिल वर्मा की एक्शन फिल्म से दूरी बना ली है। तापसी पन्नू ने निर्देशक कपिल वर्मा को कहा है कि अभी थोड़ा रुक कर फिल्म शुरू करेंगे।

Share:

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

Mon Jun 13 , 2022
भाईजान के सामने भाईजान वार्ड क्रमांक 53 में इस बार पार्षदी का मुकाबला रोचक होने वाला है। कारण यहां से दो भाईजान एक-दूसरे के सामने चुनाव लड़ सकते हैं। शेख अलीम का टिकट तो तय है कि वहीं उनके भाई शेख असलम भी इसी सीट से चुनाव लडऩे जा रहे हैं। असलम को हाल ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved