img-fluid

T20 World Cup: न्यूजीलैंड को 13 रन से हराकर सुपर-8 में पहुंची वेस्टइंडीज

June 14, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 26वें मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 13 रन से हरा दिया है। यह कीवी टीम (Kiwi team) की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। अब उनका सुपर-8 में पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो गया है। वेस्टइंडीज लगातार 3 मुकाबले जीतकर सुपर-8 में जगह बनाने में कामयाब रही है। वेस्टइंडीज की टीम भारत, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद सुपर-8 में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी है।


न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और एक समय वेस्टइंडीज के 5 बल्लेबाज 30 रन पर पवेलियन लौट गए थे। शेरफेन रदरफोर्ड (68) की धमाकेदार पारी के कारण वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड को शुरुआती झटके लगे और वह इससे उबर ही नहीं पाई और पूरी टीम 136/9 का ही स्कोर बना पाई।

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन भले ही मुकाबले में 17 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रदरफोर्ड ने मुकाबले में 39 गेंद का सामना किया और 68 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 चौके और 6 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 174.36 की रही। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

मैच में वेस्टइंडीज पॉवरप्ले में 4 विकेट खोकर सिर्फ 23 रन बनाने में सफल हो पाई थी। टी-20 विश्व कप में पहले 6 ओवर के दौरान यह उनका तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट टी-20 विश्व कप में 3 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से उमर गुल और लसिथ मलिंगा के साथ पहले स्थान पर आ गए हैं। तीनों खिलाड़ियों ने 5 बार 3 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं।

Share:

T20 World Cup: बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 25 रन से हराया

Fri Jun 14 , 2024
किंग्सटाउन (Kingstown)। टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 27वें मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh cricket team) ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम (Netherlands cricket team) को 25 रन (defeating 25 runs) से हराकर इस संस्करण में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। किंग्सटाउन में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved