• img-fluid

    T20 World Cup : वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को 5 विकेट से हराया

  • June 03, 2024

    गुयाना (Guyana)। टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दूसरे मैच में मेजबान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) ने पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) को 5 विकेट से हराया है। गुयाना में खेले गए मैच में पापुआ न्यू गिनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 136/8 का स्कोर बनाया। जवाब में कैरेबियाई टीम ने रोस्टन चेज (42*) की पारी की मदद से 19 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।


    टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पापुआ न्यू गिनी ने पॉवरप्ले की समाप्ति के बाद 34/1 का स्कोर बनाया। खराब शुरुआत के बाद सेसे बाऊ ने अर्धशतक (50) लगाया और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। वेस्टइंडीज से आंद्रे रसेल और अलजारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में वेस्टइंडीज को जॉनसन चार्ल्स (0) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद निकोलस पूरन (27) और किंग ने अच्छी पारी खेली। अंत में चेज ने जीत दिलाई।

    जब पापुआ न्यू गिनी ने 7 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया था, तब बाऊ क्रीज पर आए। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक 42 गेंदों में पूरा किया। वह 43 गेंदों पर 6 चौको और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 5वें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी भी की।

    रसेल ने 3 ओवर में 19 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। इस दौरान उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 50 विकेट भी पूरे किए। वह वेस्टइंडीज से इस आंकड़े को छूने वाले छठे गेंदबाज बने हैं। ब्रैंडन किंग ने 29 गेंदों में 34 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके शामिल थे। पूरन 27 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 1 चौका और 2 छक्के शामिल रहे। कप्तान रॉवमैन पॉवेल 14 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। आंद्रे रसेल ने 9 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए। चेज ने 27 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

    Share:

    अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया

    Mon Jun 3 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के नतीजे आने पहले लोगों को महंगाई का झटका (Inflation shock) लगा है। अमूल डेयरी मिल्क (Amul Dairy Milk) ने अपने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर (Milk prices increased Rs 2 per litre) तक की बढ़ोतरी कर दी है। अमूल दूध की बढ़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved