img-fluid

T20 World Cup : वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 रन से हराया

October 30, 2021

दुबई। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup, West Indies vs BanglaDesh) के 23वें मुकाबले में वेस्ट इंडीज (West Indies) ने बांग्लादेश (BanglaDesh) को 3 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 142 रन बनाए लेकिन जवाब में बांग्लादेश की टीम 5 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश ये मैच आसानी से जीत सकती थी, लेकिन आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल ने इस टीम को रोक दिया। रसेल के अंतिम ओवर में बांग्लादेश को 6 गेंद में 13 रनों की जरूरत थी, लेकिन कप्तान महमदुल्लाह और अफीफ होसैन की जोड़ी 9 रन ही बना पाई। दिलचस्प बात ये है कि आखिरी ओवर में वेस्टइंडीज की टीम ने एक कैच टपकाया और रन आउट भी छोड़ा फिर भी बांग्लादेशी टीम जीत नहीं पाई। बांग्ला देश की ओर से लिटन दास ने सर्वाधिक 44 रन बनाये, जबकि कप्तान महमदुल्लाह 31 रनों पर नाबाद रहे।


इससे पहले वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये। पारी की शुरुआत एविन लुईस और क्रिस गेल ने की, लेकिन दोनों टिक नहीं पाए। रॉस्टर चेज ने जरुर संभलकर बल्लेबाजी की और पारी को संभाला। चेज ने 46 गेंदों में 39 रन बनाये। इनके बाद उतरे हेटमायर और आंद्रे रसल भी नहीं चल पाए। सिर्फ निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और सिर्फ 22 गेंदों में 40 रन बनाये। इसमें 1 चौका और 4 छक्के शामिल हैं। उनके अलावा कायरन पोलार्ड ने 18 गेंदों में 14 नाबाद रन बनाये। निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से ही टीम 142 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी। इसी वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

Share:

T20 World Cup : अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की 5 विकेट से जीत

Sat Oct 30 , 2021
दुबई। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup, AFG vs PAK) के 24वें मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) को 5 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 148 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) ने 1 ओवर पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद रिजवान सिर्फ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved