img-fluid

T20 World Cup: USA vs आयरलैंड मैच चढ़ा बारिश की भेंट, पाकिस्तान सुपर-8 की दौड़ से बाहर

June 15, 2024

फ्लोरिडा (Florida)। टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 30वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में USA क्रिकेट टीम (USA cricket team.) का सामना आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland cricket team) से होना था, लेकिन गीले मैदान और बारिश के कारण इसे रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को 1-1 दे दिया गया है। इसके साथ ही जहां USA टीम ने सुपर-8 में जगह बना ली, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई।


फ्लोरिडा में पिछले कई दिनों से तूफान और तेज बारिश का दौर जारी है। इस मैच पर शुरुआत से मौसम का खतरा मंडरा रहा था। वहां पिछले तीन से दिन से हो रही बारिश के बाद सुबह भी तेज बारिश हुई थी। इससे मैदान में पानी भर गया। यही कारण रहा कि निर्धारित समय पर टॉस नहीं हो सका। इसके बाद अम्पायर्स और मैच रैफरी ने रात 11 बजे तक 5 बार मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन बाद में बारिश आने सभी उम्मीदें खत्म हो गई। ऐसे में अंपायर्स ने मैच रद्द कर दिया।

मैच रद्द होने के साथ ही USA के 4 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ 5 अंक हो गए। इसके साथ ही उसने ग्रुप-A में दूसरे पायदान के साथ सुपर-8 का टिकट कटा लिया है। आयरलैंड 3 मैचों में 2 हार के बाद 1 अंक के साथ तालिका में अंतिम स्थान पर है। यह USA क्रिकेट टीम के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इसका कारण है कि यह उनका पहला ही टी-20 विश्व कप है। इस मैच के रद्द होने के साथ ही पाकिस्तान की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें भी धराशाही हो गई है। उसका अब बचा हुए एक मैच महज औपचारिकता मात्र रहा है।

Share:

थोक महंगाई दर मई में 15 महीने के उच्चतम स्तर 2.61 फीसदी पर

Sat Jun 15 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। सब्जियों और विनिर्मित वस्तुओं (Vegetables and Manufactured goods) की कीमतों में वृद्धि (Increase prices) के कारण थोक महंगाई में लगातार तीसरे महीने इजाफा (Wholesale inflation increased) हुआ है। थोक महंगाई दर (Wholesale inflation) मई में सालाना आधार पर उछलकर 15 महीने के उच्चतम स्तर 2.61 फीसदी (15 month high level of […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved