img-fluid

T20 World Cup: रिंकू सिंह और शिवम दुबे के जगह को खतरा, ओपनर्स के मोह में फिनिशर्स लटकेंगे!

April 18, 2024

 

नई दिल्ली (New Delhi)। टी20 विश्व कप (t20 world cup)के लिए इसी महीने के अंत में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)की घोषणा (Announcement)की जानी है। रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की अगुवाई (leading)में किस टीम के साथ विश्व कप में उतरेगी उसके लिए अभी से बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। टीम लगभग तय है बस उसे अंतिम रूप देना बाकी रह गया है। वहीं आईपीएल के 17 वें सीजन में खेल खिलाड़ी भी विश्व कप की टीम में जगह बनाने के लिए अपना खूब जोर लगा रहे हैं।


हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह बनाने से चूक जाएंगे। उनमें स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह और शिवम दुबे का नाम शामिल है। ये दोनों ही खिलाड़ी लगातार बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन समीकरण ऐसा बन रहा है कि उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाएगी।

क्यों टी20 विश्व कप से बाहर होंगे रिंकू और शिवम

दरअसल रिंकू और शिवम के रास्ते में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल आ रहे हैं। गिल और जायसवाल में अगर तुलना की जाए तो गिल ज्यादा रन जुटाए हैं। वहीं यशस्वी की बात की जाए तो चयन समिति आईपीएल में उनके कुछ कम स्कोर को देखते हुए उनकी अनदेखी नहीं कर सकती।

इसके अलावा शीर्ष चार में केवल एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो अच्छी चीज है, लेकिन अगर गिल लगातार रन बनाते रहते हैं तो चीजें काफी मुश्किल हो जाएंगी। वरना चयनकर्ता गिल और यशस्वी दोनों को शामिल कर सकते हैं। ऐसे में अगर ऐसा हुआ तो फिर शिवम और रिंकू में से किसी एक को बाहर कर सकते हैं।

रिंकू और शिवम मचा रहे हैं धमाल

रिंकू सिंह आईपीएल 2023 के बाद से ही अपने पूरे रंग में हैं। उन्हें जब भी मौका मिल रहा है वह खुद को साबित कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शिवम दुबे भी घरेलू क्रिकेट के साथ सीएसके लिए धमाल मचा रहे हैं। इस सीजन में शिवम ने अब तक कुल दो फिफ्टी भी लगा चुके हैं। ऐसे में चयनकर्ता टी20 विश्व कप टीम के लिए उनके नाम की चर्चा जरूर करेंगे।

Share:

Ajit Pawar: अजित पवार के 'द्रौपदी' वालें बयान पर विवाद, शरद पवार गुट ने माफी मांगने को कहा

Thu Apr 18 , 2024
मुंबई (Mumbai)। महाराष्ट्र(Maharashtra) की 48 सीटों पर लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) काफी दिलचस्प होता जा रहा है। एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार (NCP President Ajit Pawar)और शरद पवार(Sharad Pawar) की ज़ुबानी जंग बेटी-बहू से आगे बढ़ते हुए द्रौपदी तक पहुंच गई है। शरद पवार गुट ने इसकी कड़ी आलोचना की है। विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved