• img-fluid

    T20 world cup: रोहित शर्मा का अगुवाई में इन 14 भारतीय खिलाड़ियों ने भरी उड़ान

  • October 06, 2022

    नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (t20 world cup 2022) का बिगुल 16 अक्टूबर से बजने जा रहा है। अपनी तैयारियों को पुख्ता कर हर टीम ऑस्ट्रेलिया सरजमीं (Australian soil) पर पहुंच रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Indian team) ने भी गुरुवार तड़के सुबह टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरी। बीसीसीआई (BCCI) ने इसकी जानकारी ट्विटर पर टीम इंडिया की तस्वीर साझा कर दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) द्वारा जारी की गई इस तस्वीर में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ टीम के 14 खिलाड़ी बाईं ओर दिखाई दे रहे हैं, वहीं कोच राहुल द्रविड़ और टीम के अन्य सपोर्ट स्टाफ दाईं ओर खड़े हैं। इस तस्वीर में सभी ब्लेजर पहने दिखाई दे रहे हैं।


    इस टीम के 15वें सदस्य जसप्रीत बुमराह थे, मगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भरने से पहले यह स्टार भारतीय खिलाड़ी पीठ की चोट के चलते बाहर हो गया। बीसीसीआई ने अभी तक बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है जिस वजह से तस्वीर में 15 की जगह 14 खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। बीसीसीसाई ने स्टैंडबाय में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के अलावा दीपक चाहर को रखा है।

    भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा

    Share:

    महाराष्ट्रः दशहरा रैली बनी सियासी अखाड़ा, उद्धव VS शिंदे की लड़ाई में जमकर चले शब्दभेदी बाण

    Thu Oct 6 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) की दो दशहरा रैलियां (Dussehra Rallies) बुधवार को सियासी अखाड़े (political arena) में तब्दील हो गईं। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) बनाम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की लड़ाई में जमकर शब्दभेदी बाणों (slang Vocabulary arrows) का इस्तेमाल हुआ। ठाकरे ने शिंदे खेमे को ‘देशद्रोही’ करार दिया। शिंदे ने भी उद्धव पर पलटवार करते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved