नई दिल्ली (New Dehli)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (t20 world cup 2024)से पहले अब टीम इंडिया (team india)को ‘क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट’ (‘Shortest format of cricket’)में महज 3 ही मैच (match)खेलने हैं. ये मैच टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद टी20 के लिहाज से टीम इंडिया के खिलाड़ी IPL- 2024 में खेलते हुए दिखेंगे. फिर टीम इंडिया के सूरमा वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेंगे.
टी20 वर्ल्ड कप 4 जून से 30 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में होगा. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में सबसे जद्दोजहद विकेटकीपर के सेलेक्शन को लेकर होगी. जो दिख भी रही है. भारत ने हाल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान किशन और जितेश शर्मा को ट्राय किया.
लेकिन इन दोनों ही कीपर्स का टुकड़ों में प्रदर्शन अच्छा रहा. ईशान किशन ने तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 58, 52 और 0 रन बनाए और बतौर विकेटकीपर एक कैच पकड़ा. इसके बाद उस सीरीज के बाकी बचे मैच जोकि रायपुर और बेंगलुरु में हुए, वहां टीम मैनेजमेंट ने जितेश शर्मा को मौका दिया, जिन्होंने 35 और 24 रन बनाए, पर जितेश विकेट के पीछे सफलता पाने में असफल रहे.
जितेश को इसके बाद अफ्रीका दौरे पर भी मौका मिला. पहला मैच बारिश के कारण धुल गया, लेकिन अन्य दो मैचों में 1 और 4 रन बना सके. 14 दिसंबर को तो वो बेहद दुर्भाग्यशाली तरीके से हिट विकेट हो गए.
अब सवाल ये कि वर्ल्ड कप में कौन होगा कीपर?
टीम इंडिया का सेलेक्शन हाल में जब साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए हुआ तो टी20 फॉर्मेट में जितेश, ईशान कीपर थे. साउथ अफ्रीका में वनडे में केएल राहुल और संजू सैमसन कीपर होंगे.
वहीं, टेस्ट में च्वाइस के तौर पर कीपर ईशान किशन और केएल राहुल होंगे. ऐसे में यहां एक बात समझने की जरूरत है कि विकेटकीपर के लिए टी20 फॉर्मेट में प्राथमिक च्वाइस के तौर पर जितेश और ईशान ही हैं. क्योंकि संजू सैमसन का नाम हाल में हुई दोनों टी20 सीरीज से नदारद है. वर्ल्ड कप के बाद जितेश और ईशान टी20 में खेल रहे हैं.
ऐसे में टीम इंडिया के विकेटकीपर्स समेत कई खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप 2024 में चयन का पैमाना आईपीएल होगा, इस बात को कहने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए. ODI वर्ल्ड कप में विकेट की पीछे कमान संभालने वाले केएल राहुल की भी एंट्री T20 वर्ल्ड कप में हो सकती है.
टी20 में टीम इंडिया का बतौर स्पेशलिस्ट विकेटकीपर प्रदर्शन (1 जनवरी 2020 के बाद)
ऋषभ पंत: 40 मैच , 21 कैच, 6 स्टम्प
दिनेश कार्तिक: 10 मैच, 13 कैच, 3 स्टम्प
ईशान किशन: 16 मैच, 9 कैच, 3 स्टम्प
संजू सैमसन: 9 मैच, 5 कैच, 3 स्टम्प
केएल राहुल: 8 मैच, 4 कैच, 1 स्टम्प
जितेश शर्मा: 7 मैच , 3 कैच, 0 स्टम्प
टी20 में बतौर खिलाड़ी+विकेटकीपर खेलते हुए रन (ओवरऑल)
ऋषभ पंत: 66 मैच, 987 रन, 22.43 एवरेज, 126.37 स्ट्राइक रेट
दिनेश कार्तिक: 60 मैच, 686 रन, 26.38 एवरेज, 142.61 स्ट्राइक रेट
ईशान किशन: 32 मैच: 796 रन, 25.67 एवरेज, 124.37 स्ट्राइक रेट
संजू सैमसन: 24 मैच: 374 रन, 19.68 एवरेज, 133.57 स्ट्राइक रेट
केएल राहुल: 72 मैच: 2265 रन, 37.75 एवेरज, 139.12 स्ट्राइक रेट
जितेश शर्मा: 7 मैच: 69 रन, 13.80 एवरेज, 150.00 स्ट्राइक रेट
क्या पंत कर सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप में वापसी
पंत एक्सीडेंट के बाद रिहैब पर हैं. उनके बारे में उम्मीद की जा रही है कि वो आईपीएल 2024 में वापसी कर सकते हैं, ऐसे में बड़ा सवाल कि क्या अगर पंत का प्रदर्शन आईपीएल में जोरदार रहा तो उनकी सीधे टी20 वर्ल्ड कप में एंट्री होगी. ध्यान रहे पिछली बार अंजिक्य रहाणे के आईपीएल में CSK के लिए प्रदर्शन के बाद WTC फाइनल 2023 में चुना गया था. ऐसे में पंत तो टी20 फॉर्मेट में ही खेलेंगे, अगर उनका बल्ला आईपीएल में चला तो वो वर्ल्ड कप में बड़े सरप्राइज के तौर पर टीम इंडिया में कमबैक कर सकते हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में टीम इंडिया का प्रदर्शन (QF, SF, फाइनल, क्ववालिफाइंग फाइनल शामिल)
-22 सितंबर 2007: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रन हराया, यह सेमीफाइनल मैच डरबन में खेला गया.
-24 सितंबर 2007: भारत ने पाकिस्तान को जोहान्सबर्ग में 5 रन से हराया, यह टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल था.
-4 अप्रैल 2014: मीरपुर में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया. यह टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था.
– 6 अप्रैल 2014: टीम इंडिया श्रीलंका से वर्ल्ड कप टी20 फाइनल में 6 विकेट से हार गई.
-31 मार्च 2016: वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े में भारत को 7 विकेट से हार मिली. यह सेमीफाइनल मैच था.
– 10 नवंबर 2022: टीम इंडिया सेमीफाइनल में एडिलेड में हुए मैच में इंग्लैंड से हार गई.
टीम इंडिया की अफगानिस्तान संग टी20 सीरीज का शेड्यूल
11 जनवरी: पहला टी20 मैच, मोहाली
14 जनवरी: दूसरा टी20 मैच, इंदौर
17 जनवरी: तीसरा टी20 मैच, बेंगलुरु
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved