• img-fluid

    T20 World Cup: टीम अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर किया बड़ा उलटफेर

  • June 24, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) में सबसे बड़ा उलटफेर (Biggest upset) करते हुए टीम अफगानिस्तान (Team Afghanistan.) ने रविवार को किंग्सटाउन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 21 रनों से हरा (defeating 21 runs) कर इतिहास रच दिया (Created history)।

    टी20 विश्वकप के 48वें मैच में सुपर-8 का अहम मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट गंवा कर 148 रन बनाए। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 60 रन और इब्राहिम जादरान ने 51 रनों की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर सिमट गई।


    राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। पिछले साल हुए वनडे विश्वकप में अफगानिस्तान जीत की दहलीज तक पहुंचा था लेकिन मैक्सवेल की यादगार पारी ने उससे जीत छीन ली थी। इसबार अफगानिस्तान ने ऐसी कोई गलती नहीं की और ऑस्ट्रेलिया को किंग्सटाउन के मैदान पर 21 रनों से हरा दिया।

    पैट कमिंस ने लगातार दूसरे मैच में ली हैट्रिक, रचा इतिहास
    ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ के मुकाबले में इतिहास रच दिया है। उन्होंने अपने लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में हैट्रिक विकेट लिए हैं। कमिंस ने राशिद खान, करीम जन्नत और गुलबदीन नैब को आउट करके टी20 विश्व कप में अपनी दूसरी हैट्रिक बनाई। इस उपलब्धि के साथ कमिंस टी-20 विश्व कप क्रिकेट इतिहास में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

    कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को आउट किया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अच्छी लेंथ पर थोड़ी शॉर्ट गेंद फेंकी, जिसकी गति धीमी थी और राशिद ने गेंद को सीधे लॉन्ग-ऑन फील्डर के हाथों में मार दिया। वनडे और टेस्ट कप्तान कमिंस को अफगानिस्तान की पारी का आखिरी ओवर फेंकने के लिए मिशेल मार्श ने वापस बुलाया और कमिंस ने लगातार दो गेंदों पर करीम जन्नत और गुलबदीन नैब का आउट कर अपनी लगातार दूसरे मैच में हैट्रिक पूरी की। गुलबदीन को आउट करने के साथ ही कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 विश्व कप में दो बार हैट्रिक लेने वाले और लगातार दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हैट्रिक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

    Share:

    महिला क्रिकेटः भारत ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

    Mon Jun 24 , 2024
    नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने तीसरे और आखिरी वनडे (Third and last ODI.) में दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa women’s cricket team) को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में मेहमान टीम ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved