• img-fluid

    T20 World Cup : श्रीलंका की जीत के साथ शुरुआत, नामीबिया को 7 विकेट से दी मात

  • October 20, 2021

    दुबई। टी -20 विश्व कप (T20 World Cup) में श्रीलंका ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए नामीबिया को 7 विकेट से हरा दिया।


    श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 96 रन बनाये। जबाव में श्रीलंका ने 13.3 ओवरों में तीन विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका की ओर से महीश थीक्षना ने 3 विकेट लिए, जबकि लहिरु कुमारा और हसरंगा ने 2-2 विकेट हासिल किये।

    बैटिंग के मामले में श्रीलंका के लिए नामीबिया जैसी टीम के खिलाफ भी अपने दोनों ओपनरों का विकेट गंवाना निराशाजनक रहा। वहीं दिनेश चंडीमल भी फायदा नहीं उठा सके और 5 ही रन बना सके। वैसे अविष्का फर्नांडो के नाबाद 30 और राजापक्षे के नाबाद 42 रनों से श्रीलंका ने जीत हासिल कर ली। आपको बता दें कि साल 1996 में श्रीलंका की टीम विश्व चैंपियन रही थी। आज ये हालत है कि उन्हें मुख्य दौर में आने के लिए क्वालीफाइंग मैच खेलने पड़ रहे हैं।

    Share:

    Reliance ने Ritika Pvt Ltd में 52 फीसदी हिस्सेदारी किया हासिल

    Wed Oct 20 , 2021
    -फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी का नियंत्रक बन गई आरआरवीएल नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस रिटेल वेंटर लिमिटेड (आरआरवीएल) (Reliance Retail Vendor Limited (RRVL) of Reliance Industries) ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार (Fashion Designer Ritu Kumar) की रितिका प्राइवेट लिमिटेड (Ritika Pvt Ltd) में एवरस्टोन की 35 फीसदी हिस्सेदारी (Everstone’s 35 percent stake) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved