• img-fluid

    T20 World Cup: श्रीलंका ने आयरलैंड को 9 विकेट से हराया

  • October 24, 2022

    सिडनी। टी-20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के 15वें मुकाबले में रविवार को श्रीलंका (Sri Lanka) ने आयरलैंड (Ireland) को नौ विकेट (beat nine wickets) से हरा दिया। श्रीलंका क्रिकेट टीम का आयरलैंड के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड इस मैच में भी जारी रहा। इससे पहले दोनों टीमें दो बार टी-20 में भिड़ी हैं, और दोनों बार श्रीलंका ने जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीनों बार टी-20 विश्व कप में ही आमना-सामना हुआ है।

    आयरलैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 128 रन बनाए। हैरी टेक्टर ने टीम के लिए सर्वाधिक 45 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका की ओर से महीश तीक्षणा (4/19) ने शानदार गेंदबाजी की। 129 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी श्रीलंका टीम ने 15 ओवर में एक विकेट खोकर 133 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से कुशल मेंडिस ने सर्वाधिक 68* रन बनाए।


    श्रीलंका ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आयरिश गेंदबाजों को लगातार दबाव में रखा। कुशल मेंडिस और धनंजय (31) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 50 गेंदों में 63 रन जोड़े। पावरप्ले के दौरान ही टीम ने बिना किसी नुकसान से 50 रन बनाते हुए शानदार शुरुआत की। मेंडिस ने दूसरे विकेट के लिए असालांका (31*) के साथ 40 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी कर टीम को दमदार जीत दिला दी।

    मेंडिस ने इस मैच में 158 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों में 68* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के भी जमाए। श्रीलंका के लिए इस फॉर्मेट में ये उनका 10वां अर्धशतक रहा। मैच के दौरान ही उन्होंने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर के 1,000 रन भी पूरे कर लिए। ऐसा करने वाले वे नौंवे श्रीलंकाई बल्लेबाज बने। इस फॉर्मेट में श्रीलंका की ओर से उन्होंने 45 मैचों में 1,007 रन बनाए हैं।

    आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर एंड्रयू बालबर्नी (1) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। विकेटकीपर टकनर (10), कैम्पर (2), डेलनी (9) और मार्क (0) भी जल्दी आउट हो गए। पॉल स्टर्लिंग ने 25 गेंदों में 34 रन बनाते हुए अच्छी बल्लेबाजी की।पारी की सबसे बड़ी साझेदारी (47) पांचवें विकेट के लिए जॉर्ज डॉकरेल (14) और टेक्टर (45) के बीच हुई।

    श्रीलंका की ओर से सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए विकेट हासिल किए। तीक्षणा ने चार ओवर में 4.80 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए केवल 19 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। स्टार ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा भी 6.20 की इकॉनमी से दो विकेट लेने में कामयाब रहे। बिनारू फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, करुणारत्ने और धनंजय डी सिल्वा एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

    Share:

    विरोट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी को बताया सर्वश्रेष्ठ

    Mon Oct 24 , 2022
    मेलबोर्न। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Star batsman Virat Kohli) ने रविवार को पाकिस्तान (against pakistan) के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के अहम मुकाबले में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 34वां अर्धशतक जमाया। उनकी शानदार पारी की बदौलत ही भारतीय क्रिकेट टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही। कोहली ने अपनी नाबाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved