खेल

T20 World Cup: साउथ अफ्रीका ने सुपर-8 में इंग्लैंड को 7 रन से हराया

सेंट लूसिया (St Lucia)। टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 45वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team) ने इंग्लैंड (England) को 7 रन से हरा (defeated by 7 runs) दिया। इस विश्व कप में एडेन मार्करम के टीम की यह लगातार छठी जीत है। सुपर-8 में इंग्लैंड की यह पहली हार है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में 163/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 156/6 का स्कोर ही बना पाई।


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। क्विंटन डिकॉक (65) और रीजा हेंड्रिक्स (19) ने पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़ दिए। डेविड मिलर (43) ने भी अच्छी पारी खेली और टीम का स्कोर 163 रन तक ले गए। जवाब में इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन (33) और हैरी ब्रूक (53) ने शानदार पारी तो खेली, लेकिन जीत नहीं दिला पाए। केशव महाराज और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट लिए।

ब्रूक ने मैच में 37 गेंद का सामना किया और 53 रन बनाए। उन्होंने 34 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उनके बल्ले से 7 चौके निकले। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा और टी-20 विश्व कप के इतिहास में पहला अर्धशतक रहा।

डिकॉक ने सिर्फ 38 गेंद का सामना किया और 65 रन जड़ दिए। उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 171.05 की रही। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 16वां और इस विश्व कप में दूसरा अर्धशतक रहा। वह टी-20 विश्व कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। डिकॉक ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं और 31.16 की औसत से 187 रन बनाने में कामयाब रहे हैं।

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की और 40 रन देकर 3 विकेट झटके। शुरुआती ओवरों में आर्चर थोड़े महंगे रहे। हालांकि, बाद में उन्होंने जोरदार वापसी की। इस खिलाड़ी ने डिकॉक (65), मिलर (43) और मार्को जानसन (0) को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा आदिल राशिद और मोईन अली को मुकाबले में 1-1 सफलता मिली।

Share:

Next Post

सीतारमण ने एमएसएमई के साथ आम बजट 2024-25 को लेकर चर्चा की

Sat Jun 22 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री (Union Finance and Corporate Affairs Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) (Micro, Small and Medium Enterprises – MSME) के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की। सीतारमण की अध्यक्षता में यहां आयोजित इस बैठक में एमएसएमई के […]