img-fluid

T20 World Cup: टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुने जाने पर श्रेयस ने तोड़ी चुप्पी, बताया किस कारण हुए बाहर

June 08, 2024

नई दिल्ली। अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब दिलाने वाले भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। श्रेयस ने बताया कि उन्हें किस कारण टीम से बाहर किया गया। श्रेयस अय्यर ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद संवादहीनता और कुछ फैसले उनके पक्ष में नहीं जाने के कारण उन्हें टी20 विश्व कप की टीम में जगह नहीं मिली।

श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किया गया था। घरेलू क्रिकेट पर आईपीएल को प्राथमिकता देने के कारण अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में शामिल नहीं किया गया था। श्रेयस पिछले साल वनडे विश्व कप में अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने भारत में खेले गए इस टूर्नामेंट में दो शतक और पांच अर्ध शतक की मदद से 530 रन बनाए थे और उनका औसत 66.25 रहा था। वह भारत की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर थे।


श्रेयस अय्यर ने अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में कहा, मैंने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उसके बाद मैं कुछ दिन के लिए विश्राम करना चाहता था। संवादहीनता के कारण कुछ फैसला मेरे पक्ष में नहीं गए। लेकिन आखिर में बल्ला मेरे हाथ में रहेगा और यह मेरे पर निर्भर करता है कि मैं कैसा प्रदर्शन करता हूं। मैंने फैसला किया कि रणजी ट्रॉफी और आईपीएल जीतना अतीत में जो कुछ हुआ उसका कड़ा जवाब होगा और शुक्र है कि सब कुछ मेरे अनुकूल हुआ।

भारतीय टीम ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय खिलाड़ियों की सूची में श्रेयस को जगह नहीं दी थी। श्रेयस की टीम भले ही आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी, लेकिन उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही थी। हालांकि, नॉकआउट में उन्होंने अच्छी पारियां खेली थी, लेकिन आईपीएल 2024 सीजन के शुरुआती चरण में उनकी धीमी बल्लेबाजी की आलोचना की गई थी।

Share:

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश ने श्रीलंका को चटाई धूल, 6 गेंदों में पलटा मैच

Sat Jun 8 , 2024
डलास . आईसीसी (ICC) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2024 में बांग्लादेश (Bangladesh) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच डलास (Dallas) में रोमांचक और सांसें रोक देने वाला मुकाबला हुआ. मैच अंत‍िम ओवर्स (Final Overs) में जाकर फंस गया. जहां बाजी बांग्लादेश के हाथ लगी, उसने इस मुकाबले को 2 विकेट से अपने नाम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved