नई दिल्ली । गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (Defending champions Australia)के हाथों लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला हारने के बाद भारत की सेमीफाइनल (India’s semi-final)में पहुंचने की उम्मीदों को तगड़ा झटका(A big blow to expectations) लगा है। अब टीम इंडिया की किस्मत उनके हाथों में नहीं रह गई है। सेमीफाइनल में पहुंचने के भारत अगर-मगर के फेर में फंसा हुआ है। भारत को सेमीफाइनल का टिकट मिलेगा या नहीं इसके लिए आज पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा। अगर आज न्यूजीलैंड पाकिस्तान को हराता है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। वहीं अगर पाकिस्तान बड़ा उलटफेर कर कीवी टीम को चित करने में कामयाब रहता है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। मगर इसके लिए भी एक शर्त है।
ऑस्ट्रेलिया से मिली 9 रनों की हार के बाद भारत ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल में 4 अंक और +0.322 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर बना हुआ है। वहीं न्यूजीलैंड के खाते में भी इतने ही अंक है, मगर भारत से खराब +0.282 का नेट रन रेट होने की वजह से टीम तीसरे पायदान पर है। बात पाकिस्तान की करें तो टीम के खाते में 2 अंक है और उनका नेट रन रेट -0.488 का है। पाकिस्तान ग्रुप-ए में चौथे नंबर पर है।
पाकिस्तान अगर आज न्यूजीलैंड को हराता है तो भारत बेहतर नेट रन रेट के चलते सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगा। मगर इसके लिए शर्त यह है कि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को 53 रन से ज्यादा से नहीं हराना होगा, वहीं टारगेट को 9.1 ओवर से पहले चेज नहीं करना होगा। यह दोनों समीकरण पहली पारी में 150 रन के आधार पर निकाले गए हैं।
अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को 53 रनों से अधिक के अंतर से हराता है या फिर 9.1 ओवर से पहले टारगेट चेज कर लेता है तो वह नेट नर रेट के मामले में भारत और न्यूजीलैंड से आगे निकल जाएगा और उन्हें सेमीफाइनल का टिकट मिल जाएगा। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे का मुंह देखती रह जाएगी।
पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड टी20 हेड टू हेड
हालांकि पाकिस्तान के लिए न्यूजीलैंड को हराना टेढ़ी खीर जैसा रहेगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें पाकिस्तान को सिर्फ 2 जीत मिली है, वहीं कीवी टीम ने वुमेंस इन ग्रीन को 9 बार पटखनी दी है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ और खराब रहा है। दोनों टीमों का इस मेगा इवेंट में 3 बार आमना सामना हुआ है और तीनों ही बार न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को धूल चटाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved