खेल

T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, 29 जून को होगा फाइनल मुकाबला

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज और अमेरिका (West Indies and America) की मेजबानी में इसी साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का आयोजन किया जाना है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) ने इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर दिया है. फैंस को काफी समय से इसका इंतजार था और ये इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें पांच-पांच के 4 ग्रुप में बांटा गया है. वेस्टइंडीज ने साल 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया था लेकिन इसके बाद अब वह दोबारा मेजबान बना है. इस बार हालांकि वह अमेरिका के साथ संयुक्त मेजबान है. अमेरिका पहली बार किसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों की मेजबानी करेगा.भारत और पाकिस्तान का मैच नौ जून को होना है.

आईसीसी ने ए, बी, सी, डी, नाम के चार ग्रुप बनाए हैं और हर ग्रुप में पांच टीमें हैं. ग्रुप स्टेज के बाद फिर सुपर-8 होगा. इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा. पिछला टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था जिसमें इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराया था. भारतीय टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार कर बाहर हो गई थी. पहले मैच एक जून को यूगांडा और अमेरिका के बीच होगा. फाइनल मैच 29 जून को होगा.


भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है. इस टीम के साथ बाकी की चार टीमें- पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका हैं. वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान हैं. ग्रुप-सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, यूगांडा,पापुआ न्यू गिनी हैं. ग्रुप-डी में साउथ अफ्रीका के साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल हैं.

ग्रुप स्टेज की शुरुआत एक जून से होगी और 18 जून तक चलेगी. इसके बाद सुपर-8 स्टेज होगा जो 24 जून तक चलेगा. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना मैच नौ जून को न्यू यॉर्क में खेलेगी. भारतीय टीम हालांकि अपना पहला मैच पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. 12 जून को ये टीम अमेरिका और 15 जून को कनाडा के खिलाफ खेलेगी. भारत को अपने शुरुआती तीनों मैच न्यू यॉर्क में खेलने हैं जबकि कनाडा के खिलाफ ये टीम फ्लोरिडा में मैच खेलेगी. सेमीफाइनल मैच 26-27 जून को खेले जाएंगे.

Share:

Next Post

स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवीं बार नंबर वन बना इंदौर, 11 जनवरी को होगी अधिकृत घोषणा, विजयवर्गीय ने दी बधाई

Fri Jan 5 , 2024
इंदौर। इंदौर (Indore) ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंदौर पुरे देश में स्वच्छता में लगातार सातवी बार नंबर वन बन (Number one in cleanliness for the seventh consecutive time) गया है। इसकी जानकारी खुद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने दी है। अधिकृत घोषणा 11 जनवरी को होगी। प्रधानमंत्री […]