नई दिल्ली: वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024 being played in West Indies) के सुपर-8 राउंड में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (Indian team and Australia) के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है. यह मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (Australia captain Mitchell Marsh) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. जवाब में भारतीय टीम ने अब तक 2 विकेट गंवाकर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 19 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी है. रोहित ने छक्कों का महारिकॉर्ड बना लिया है.
इस शहर में सुबह से ही बारिश लुका-छिपी खेल रही है. यहां थोड़ी देर में तेज बारिश होती है, तो कुछ देर बाद ही सूरज निकल आता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां 51 प्रतिशत तक बारिश की आशंका है. बता दें कि सुपर-8 के ग्रुप-2 से इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. जबकि ग्रुप-1 अब भी पूरी तरह खुला हुआ है. हालांकि ग्रुप-1 में भारतीय टीम 4 पॉइंट्स और बेहतरीन नेट रनरेट +2.425 के साथ टॉप पर काबिज है. उसने सेमीफाइनल अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया है, जो अफगानिस्तान के खिलाफ हार झेलकर आ रही है. ऐसे में कंगारू टीम को सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रहना है, तो यह मैच हर हाल में जीतना होगा. यदि यह मुकाबला बारिश से धुलता है, तो इसे सीधे रद्द ही करना होगा, क्योंकि सुपर-8 मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. यदि मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिया जाएगा.
ऐसी स्थिति में भारतीय टीम 5 पॉइंट्स के साथ अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. मगर एक अंक लेकर ऑस्ट्रेलिया के लिए संकट की स्थिति खड़ी हो जाएगी. उसके कुल 3 अंक हो जाएंगे. ऐसी स्थिति में उसे अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश मुकाबले के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. यदि इस मैच में अफगानिस्तानी टीम जीतती है, तो वो 4 अंक के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. तब ऑस्ट्रेलिया का पत्ता कट जाएगा. यदि बांग्लादेश टीम इस मैच में अफगानिस्तान को हराती है, तो वो दोनों ही बाहर हो जाएंगे. उस स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 अंक के साथ सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी. उस स्थिति में 2 पॉइंट्स के साथ अफगानिस्तानी टीम बाहर होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved