• img-fluid

    T20 World Cup: राशिद खान ने इतिहास रच मलिंगा और शाकिब का तोड़ा रिकॉर्ड

    October 30, 2021

    नई दिल्ली। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Afghanistan’s star spinner Rashid Khan) ने पाकिस्तान(Pakistan) के खिलाफ जारी टी20 विश्व कप 2021(T20 World Cup 2021) के मुकाबले में इतिहास रच दिया है। राशिद खान(Rashid Khan) टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट(t20 international cricket) में सबसे तेज 100 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

    राशिद से पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (t20 international cricket) में अब तक सिर्फ तीन गेंदबाज ही ने 100 या उससे विकेट लेने का कारनामा किया था। लेकिन अब राशिद भी इस क्लब में शामिल हो गए हैं। राशिद ने जहां 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए हैं तो वहीं, मलिंगा ने 76, टिम साउदी ने 82 और शाकिब अल हसन ने 83 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। राशिद ने पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज को आउट करके टी20 इंटरनेशनल में अपने विकेटों का शतक पूरा किया। राशिद ने इस मुकाबले में चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके। हालांकि अफगानिस्तान को इस मुकाबले में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।



    राशिद ने 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 100 विकेट चटकाए हैं। टी20 इंटरनेशनल में राशिद ने चार बार पारी में 4 विकेट और दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। टी20 इंटरनेशनल में अब राशिद से आगे शाकिब अल हसन और लसिथ मलिंगा ही है। शाकिब के नाम 94 मैचों में 117 और मलिंगा के नाम 84 मैचों में 107 विकेट है। राशिद टी20 क्रिकेट के सबसे किफायती स्पिनरों में से एक हैं। टी20 क्रिकेट में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों में राशिद का इकॉनामी रेट दूसरा सबसे कम है। राशिद का इकॉनामी रेट 6.18 का है।

    Share:

    सेहत से खिलवाड़, कहीं आप भी तो नहीं खा रहे पिज्जा-बर्गर के साथ डिटर्जेंट में इस्तेमाल होने वाला केमिकल?

    Sat Oct 30 , 2021
    वॉशिंगटन। अगर आपको पिज्जा-बर्गर (Pizza-Burger) पसंद हैं तो ये खबर आपके लिए है। एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि मैकडॉनल्ड्स, बर्गर किंग, डोमिनोज या पिज्जा हट (McDonald’s, Burger King, Domino’s, Pizza Hut) आउटलेट्स पर मिलने वाले जंक फूड में डिटर्जेंट में इस्तेमाल होने वाला केमिकल मिलाया जाता है। यानी सीधे तौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved