img-fluid

T20 World Cup : फाइनल मैच में बारिश बन सकती है विलेन, मैच धुला तो जानिए क्या होगा?

June 29, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताबी मुकाबला (Title match) आज यानी शनिवार 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval, Barbados) में खेला जाना है। स्थानीय समयानुसार IND vs SA फाइनल सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा, वहीं भारतीय समयानुसार यह मैच रात 8 बजे होगा। टॉस के लिए दोनों कप्तान -रोहित शर्मा और एडेन मार्करम- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल पर बारिश का तगड़ा साया है। 28 जून का सूरज ढलने के साथ वहां झमाझम बारिश हुई है, वहीं देर रात भी वहां तगड़ी बारिश होने के पूर्वानुमान है। ऐसे में इसका असर फाइनल पर पड़ सकता है।


इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल वेदर
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल के दिन बारिश के पूर्वानुमान है, मगर बारबाडोस में एक दिन पहले से ही हो रही झमाझम बारिश ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। वहां मौजूद कई पत्रकारों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बारिश की डेंसिटी काफी तगड़ी है, अगर ऐसी ही बारिश आधी रात में भी होती है तो इसका असर मैदान पर पड़ेगा। इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होना है तो ऐसे में ग्राउंड्समैन को मैदान सुखाने में काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ सकता है।

IND vs SA फाइनल 29 जून वेदर रिपोर्ट
Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार बारबाडोस में 29 जून को 46 प्रतिशत बारिश के चांसेस बताए जा रहे हैं, वहीं 99 प्रतिशत चांसेस इस बात के हैं कि मैदान पर बाद छाए रहेंगे। मैदान के ऊपर बादल मंडराने का मतलब है कि मैच बारिश के चलते बार-बार रुक सकता है। वहीं सुबह 6 से 8 तूफान का भी अलर्ट है। बात मैच के दौरान यानी 10 बजे से दोपहर तक के वेदर की बात करें तो, 10 से 12 तक तो मौसम साफ बताया जा रहा है, मगर 1 बजे गरज के साथ बारिश के पूर्वानुमान है जो मैच में खलल डाल सकता है। इसके बाद बारिश होने के चांसेस 50 से कम प्रतिशत के हैं।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल 29 जून को धुला तो क्या होगा?
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल अगर बारिश के चलते 29 जून को पूरा नहीं हो पाता है तो टेंशन मत लीजिये, इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। बारिश की स्थिति में मैच 30 जून को पूरा किया जाएगा। वहीं अगर 30 जून को भी बारिश खलनायक बनती है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

Share:

स्टालिन ने PM मोदी और आठ राज्यों के CM को लिखा पत्र, कहा- मेडिकल में प्रवेश के लिए खत्म की जाए नीट

Sat Jun 29 , 2024
चेन्नई। नीट-यूजी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर लगातार विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। विपक्ष जहां दोनों सदनों में इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए जोर दे रहा है। वहीं, अब तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक पत्र लिखा है। उन्होंने एक बार फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved