img-fluid

हम टी-20 विश्व कप स्थगित करने के आईसीसी के फैसले का स्वागत करते हैं : सीए

July 22, 2020

मेलबर्न। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा पुरूष टी-20 विश्व कप को स्थगित करने के फैसले का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने स्वागत करते हुए कहा कि हम आईसीसी के फैसले से सहमत हैं और इसे स्वीकार करते हैं।आईसीसी ने कोरोना वायरस महामारी के कारण 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अंतरिम मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने एक बयान में कहा, “हम आईसीसी के टी-20 विश्व कप के स्थगित करने के फैसले का स्वागत करते हैं। यह फैसला खिलाड़ियों, प्रशंसकों, अधिकारियों, स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में खेल टूर्नामेंट पर असर डाल रहा है और क्रिकेट इससे अलग नहीं है। मौजूदा स्थिति में अक्टूबर में 16 टीमों की मेजबानी करने का जोखिम इस टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिए काफी साबित हुआ।

ऑस्ट्रेलिया और भारत आईसीसी के अगले दो टी-20 विश्व कप की मेजबानी की रेस में हैं लेकिन कौन सा देश किस साल में मेजबानी करेगा यह अभी तय नहीं हुआ है। यह कोरोना की स्थिति को देखते हुए ही तय हो पाएगा।

हॉकले ने हालांकि उम्मीद जताई है कि जब विश्व कप की नई तारीखें आएंगी और ऑस्ट्रेलिया को मेजबानी मिलेगी तो वह बेहतरीन टर्नामेंट आयोजित कराएगा।

उन्होंने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए काफी सारी मेहनत की गई थी। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं जो पूरे जुनून और समर्पण के साथ इसमें जुड़े थे।

उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में हुआ महिला टी-20 विश्व कप ऐतिहासिक साबित हुआ था और मुझे पूरी उम्मीद है कि पुरुष संस्करण भी शानदार रहेगा। (एजेन्सी, हि.स.)

Share:

राहुल गांधी राजनीति नहीं करें, कांग्रेस शासित राज्यों के आंकड़े देखेः सुशील मोदी

Wed Jul 22 , 2020
पटना। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में कोरोना संक्रमण से पीड़ित 18,515 लोग स्वास्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि केवल 216 मरीज नहीं बचाये जा सके। दूसरी तरफ कांग्रेस शासित राजस्थान में 576, पंजाब में 466 और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 12,030 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved