img-fluid

T20 World Cup: नीदरलैंड ने नेपाल को 6 विकेट से हराया, इंग्लैंड-स्कॉटलैंड का मैच बारिश में धुला

June 05, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दो मुकाबले भारतीय समय के अनुसार मंगलवार की रात को खेले गए। इनमें से एक मैच पूरा हुआ, जबकि एक मैच बारिश की भेंट (match rained out) चढ़ गया। नीदरलैंड की टीम (Netherlands team) ने नेपाल (Nepal) को हराकर ( defeated) टूर्नामेंट की अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड वर्सेस स्कॉटलैंड (England vs Scotland) मैच बारिश में धुल गया। इससे इंग्लैंड की टीम को नुकसान हुआ है, क्योंकि टीम दो अंक हासिल कर सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो गया। वहीं, नेपाल के खिलाफ नीदरलैंड ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और टीम ग्रुप डी की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।


इंग्लैंड वर्सेस स्कॉटलैंड मैच की बात करें तो इस मुकाबले में बारिश ने जमकर आंख मिचौली की। टॉस तो लगभग अपने समय पर फेंका गया, लेकिन इसके बाद बारिश ने खेल खराब करना शुरू कर दिया। जैसे-तैसे स्कॉटलैंड की टीम ने 10 ओवर दो-तीन बार में खेले, लेकिन आगे मुकाबला नहीं हो सका। बारिश ने लगातार मैच में खलल डाला और करीब 5 घंटे इंतजार करने के बाद भी मैच पूरा नहीं हो सका। ऐसे में इसे कैंसिल कर दिया गया। हालांकि, एक चीज जरूर इंग्लैंड के लिए सताने वाली रही कि उनको 10 ओवर में एक भी विकेट नहीं मिला और रन भी 90 लुटा दिए।

वहीं, नीदरलैंड वर्सेस नेपाल मैच की बात करें तो ये एक और लो स्कोरिंग मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में देखने को मिला। इस मुकाबले में नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 19.2 ओवर में 106 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के लिए चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। कप्तान रोहित पुडेल ने 35 रनों की पारी खेली। वहीं, नीदरलैंड के लिए टिम प्रिंगल और लॉगन वैन बीक ने 3-3 विकेट निकाले। बल्लेबाजी में मैक्स ओडाउड का जलवा देखने को मिला। उन्होंने 45 गेंदों में 54 रन बनाए। हालांकि, जीत नीदरलैंड को 19वें ओवर में जाकर मिली।

Share:

दूसरे धर्म में शादी करने पर अब ऋचा चड्ढा बोलीं- अगर आपका परिवार ही...

Wed Jun 5 , 2024
मुंबई (Mumbai)। ऋचा चड्ढा और अली फजल (Richa Chadha and Ali Fazal) जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों ने साल 2020 में शादी की थी और अब दोनों लाइफ (Richa Chadha) की इस नई जर्नी को शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। यह तो सब जानते हैं कि ऋचा और अली दोनों ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved