• img-fluid

    T20 World Cup: नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान को हराया, विसे का ऑलराउंड प्रदर्शन

  • June 04, 2024

    बारबाडोस (Barbados)। डेविड विसे (David Wiese’) के ऑलराउंड प्रदर्शन (all-round performance) की बदौलत नामीबिया (Namibia) ने सोमवार को यहां सुपर ओवर (Super Over) में ओमान (defeating Oman) को हराकर 2024 टी20 विश्व कप (2024 T20 World Cup) में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। विसे ने पहले मैच में 3 विकेट लिये और उसके बाद सुपर ओवर में भी कमाल का प्रदर्शन किया, पहले उन्होंने सुपर ओवर में 13 रन बनाए, इसके बाद गेंद से कमाल करते हुए ओमान को केवल 10 रन पर रोक दिया और 1 विकेट भी लिया।


    केंसिंग्टन ओवल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 19.4 ओवर में 109 रन पर आउट हो गई। जवाब में नामीबिया की टीम भी इसी 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन ही बना सकी, जिसमें जान फ्राइलिंक ने 48 गेंदों में 45 रन बनाए, वहीं, ओमान की ओर से मेहरान खान ने 7 रन देकर 3 विकेट लिया और मैच को सुपर ओवर में पहुंचा दिया। नामीबिया के गेरहार्ड इरास्मस और डेविड विसे ने सुपर ओवर में 21 रन बनाए और ओमान केवल 10 रन ही बना सका।

    इससे पहले, नामीबिया के दक्षिण अफ्रीका में जन्मे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन ने इतिहास रच दिया, वह टी20आई क्रिकेट के इतिहास में मैच की पहली दो गेंदों पर दो विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने मैच में तीन ओवरों में 21 रन देकर 4 विकेट लिया। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने मैच की पहली दो गेंदों पर ओमान के सलामी बल्लेबाज कश्यप प्रजापति और कप्तान आकिब इलियास को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। खालिद कैल ओमान के लिए 39 गेंदों में 34 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

    Share:

    T20 World Cup: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया

    Tue Jun 4 , 2024
    न्यूयॉर्क (New York) । टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa cricket team.) ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। इस संस्करण के चौथे मैच में प्रोटियाज टीम (Proteas team.) ने श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka cricket team.) को 6 विकेट से हराया। न्यूयॉर्क […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved