• img-fluid

    टी20 वर्ल्ड कप से पहले माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा एंड कंपनी को दी वॉर्निंग, बोले- भारत ने जोखिम…

  • May 31, 2024

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)के लिए टीम में चार स्पिनरों (Spinners)को शामिल करने के भारत के फैसले (The decisions of India)पर सवाल उठाए गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा(Captain Rohit Sharma) ये पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि इस कदम के पीछे एक रणनीति है। उन्होंने जोर देकर कहा था कि यह फैसला अचानक नहीं लिया गया बल्कि सावधानीपूर्वक तैयार की गई योजना के तहत लिया गया है। हालांकि इसके बावजूद, भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में तीन तेज गेंदबाजों के साथ चार स्पिनरों को शामिल करने के फैसले पर अलग-अलग राय सामने आ रही है। भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल कलाई-स्पिनर हैं, वहीं अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा फिंगर स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। इस कड़ी में अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की स्पिन-भारी गेंदबाजी लाइनअप परिणाम निर्धारित करने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।

    स्पिन पर बहुत अधिक निर्भर हैं: माइकल क्लार्क


    माइकल क्लार्क ने कहा, “मुझे लगता है कि भारत ने जो टीम चुनी है, उसमें उसने जोखिम उठाया है, वे स्पिन पर बहुत अधिक निर्भर हैं, जो ऑस्ट्रेलिया से बहुत अलग है। लेकिन कैरेबियाई देशों में मैंने जिन परिस्थितियों में खेला है, मुझे लगता है कि आप स्पिन को कैसे खेलते हैं, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप सफल होते हैं या नहीं। वर्ल्ड कप जीतने के मामले में भारत मेरे लिए सबसे बड़ा खतरा है।”

    क्लार्क ने यह भी कहा कि भारत इस टूर्नामेंट का प्रबल दावेदार है, क्योंकि उनके खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से पहले काफी क्रिकेट खेला है।

    वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार है भारत

    उन्होंने कहा, “अगर आप वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदारों पर नजर डालें तो वह भारत ही है, क्योंकि उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है, उनकी तैयारी शानदार रही है। भारत की तुलना में यहां की परिस्थितियां अलग हैं, लेकिन यहां काफी समानताएं हैं, इसलिए खिलाड़ी इससे परिचित होंगे।”

    टीम इंडिया अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान का आगाज 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी। हालांकि इस मेगा इवेंट के शुरू होने से पहले भारत को 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच भी खेलना है।

    Share:

    पंजाब के होशियारपुर में पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर लैंडिंग वाले स्थान पर बड़ी लापरवाही

    Fri May 31 , 2024
    नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) के होशियारपुर (Hoshiarpur) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की चुनावी रैली के दौरान एक बड़ी लापरवाही (Big negligence) सामने आई है. जिस जगह पर प्रधानमंत्री मोदी के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के लिए हैलीपैड बनाया गया था, वहां से तीन किलोमीटर दूर किसी ने नहर का पानी खोल दिया था. इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved