नई दिल्ली (New Delhi) । टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत (India) के खिलाफ हार पर सलीम मलिक (Salim Malik) के बयान को लेकर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने कहा कि उन्हें काफी ज्यादा हैरानी है कि खुद फिक्सिंग के आरोपी रहे मलिक, फिक्सिंग का शक जता रहे हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम की हार के बाद उसकी हर तरफ किरकिरी हो रही है। खासतौर पर पूर्व क्रिकेटरों के बयान के चलते पाकिस्तान को वर्ल्ड क्रिकेट में काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। ऐसे में एडम गिलक्रिस्ट के इस बयान से पाकिस्तान क्रिकेट को और मिर्ची लगेगी। बता दें कि सलीम मलिक ने इमाद वसीम के ऊपर गेंद बर्बाद करने का आरोप लगाया है। इसको मैच फिक्सिंग के संदेह से जोड़कर देखा जा रहा है।
एडम गिलक्रिस्ट ने किया तंज
एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि पूर्व क्रिकेटरों सलीम मलिक और शोएब मलिक इमाद वसीम के प्रदर्शन पर काफी चिंता जता रहे हैं। इसमें भी सलीम मलिक इमाद के ऊपर विवादास्पद आरोप लगा रहे हैं। सलीम ने तो यहां तक कह दिया कि इमाद ने जानबूझकर गेंदें खराब कीं। सलीम के मुताबिक उन्होंने मैच को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए ऐसा किया और उनके ऊपर संभावित मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगा दिए। गौरतलब है कि सलीम मलिक के ऊपर साल 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोप साबित हुए थे। इसके बाद उनके ऊपर लाइफ टाइम का बैन लगा दिया गया था। बाद में साल 2007 में इस प्रतिबंध को हटा लिया गया। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इसी बात को सलीम मलिक के बयान से जोड़ दिया।
पूर्व क्रिकेटरों ने की खिंचाई
टी20 वर्ल्ड कप में नौ जून को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह रन से हरा दिया था। इसके बाद पाकिस्तान के ऊपर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन को लेकर तमाम एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटरों ने टीम की खिंचाई की है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम मात्र 119 के स्कोर पर सिमट गई थी। लेकिन पाकिस्तान की टीम इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई और छह रनों से हार गई। इस हार के बाद पाकिस्तान की बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है। इसमें भी सबसे ज्यादा इमाद वसीम पर निशाना साधा गया है। असल में इमाद ने 23 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 15 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक ही चौका लगाया और 12 गेंदें डॉट रहीं। इसके चलते पाकिस्तानी टीम रनगति में जरूरी इजाफा नहीं कर सकी और दबाव बढ़ता चला गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved