• img-fluid

    T20 World Cup: 23 अक्टूबर को होगा भारत-पाक का हाई वोल्‍टेज मुकाबला, मिनटों में बिके मैच के टिकट

  • September 15, 2022

    नई दिल्ली। एशिया कप (Asia Cup) के बाद अब भारत और पाकिस्तान की टीमें अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला मशहूर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (famous melbourne cricket ground) में 23 अक्तूबर को खेला जाएगा। भारत-पाक मैच का क्रेज इतना है कि इसके सारे टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए। आईसीसी ने गुरुवार (15 सितंबर) को इसकी जानकारी दी।

    आईसीसी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि मैच के टिकट की बिक्री शुरू होते ही स्टैंडिंग रूम के टिकट भी मिनटं में बिक गए। आईसीसी ने यह जानकारी भी दी है कि टी20 वर्ल्ड(T20 World Cup) कप के लिए अब तक पांच लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। आईसीसी ने कहा, ”मेलबर्न में होने वाले भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। यहां तक कि स्टैंडिंग रूम के टिकट भी मिनटों में सोल्ड आउट हो गए। मैच से कुछ दिन पहले आधिकारिक रूप से रि-सेल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया जाएगा। इसके जरिए फैंस अपने टिकट एक्सचेंज कर सकते हैं।”



    भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा टीम इंडिया और ग्रुप-ए के रनर-अप के बीच होने वाले सुपर-12 राउंड मैच के सारे टिकट भी बिक गए हैं। दक्षिण अफ्रीका बनाम और बांग्लादेश मैच का भी यही हाल है। हालांकि, आईसीसी ने कहा है कि इन मैचों की कुछ टिकटें बाद में उपलब्ध की जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की भी करीब सारी टिकटें बिक चुकी हैं।

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

    स्टैंडबाय: मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई।

    Share:

    इंदौर की छात्रा को NEET में आए जीरो नंबर, तो तुरंत कोर्ट पहुंचकर कहा- OMR शीट बदली

    Thu Sep 15 , 2022
    आगर। प्रदेश के आगर जिले के नलखेड़ा (Nalkheda of Agar district) के पास भेसोदा गांव में रहने वाली एक छात्रा मेडिकल कालेजों (medical colleges) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा (NEET) परीक्षा परिणाम के खिलाफ कोर्ट पहुंची है। उसका कहना है कि रिजल्ट में दिखाई जा रही ओएमआर शीट उसकी नहीं है। उसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved