सिडनी: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार शुरुआत की है. उसने पाकिस्तान के बाद नीदरलैंड को भी हराकर सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं. टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में भी अच्छी गेंदबाजी की है. खासतौर पर भुवनेश्वर कुमार नई गेंद से काफी असरदार साबित हुए हैं.
ऐसे में जब भुवनेश्वर से यह सवाल पूछा गया कि क्या भारतीय टीम को बुमराह की कमी खल रही है और गेंदबाजों को उनकी गैरहाजिरी में अतिरिक्त प्रयास करने पड़े रहे तो उन्होंने कहा कि बुमराह की अनुपस्थिति निश्चित तौर पर बड़ा झटका है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी गेंदबाजी यूनिट उनकी कमी पूरी करने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव करे.
बुमराह चोटिल होने के कारण टी20 विश्व कप में नहीं खेल रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार भी एशिया कप और उसके बाद द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन उन्होंने विश्व कप में अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है.
भुवनेश्वर से पूछा गया क्या बुमराह की अनुपस्थिति में गेंदबाजों को अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे हैं, उन्होंने कहा, ‘बुमराह जिस तरह का गेंदबाज है निश्चित तौर पर टीम के लिए बड़ा नुकसान है लेकिन ऐसा नहीं है कि यदि बुमराह नहीं है तो हमें कुछ अतिरिक्त प्रयास करने पड़ रहे हैं.’
बुमराह के बिना भी गेंदबाज बेहतर कर रहे: भुवनेश्वर
उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘यहां तक कि अगर बुमराह भी टीम में होते तो हम कोई अतिरिक्त प्रयास नहीं करते. हम वही कर रहे हैं जो हमारे मजबूत पक्षों के अनुकूल हैं. भुवनेश्वर से एशिया कप में लचर प्रदर्शन के बाद आलोचना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इशारों में ही समझा दिया कि वह इससे खुश नहीं थे. उन्होंने कहा कि इतने सालों में एक बार हो गई चीज खराब. तो हो गई. बात खत्म. मीडिया और कमेंटेटर कई तरह की बात कर सकते हैं लेकिन टीम जानती है कि हमें उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है.
‘ बल्लेबाजों को भी मुश्किल में डाला जा सकता’
भुवनेश्वर ने आगे कहा, ‘टी20 ऐसा प्रारूप है कि अगर पिच अनुकूल नहीं हुई, तो यह गेंदबाजों के लिए ही नहीं बल्लेबाजों के लिए भी मुश्किल हो सकती है. लेकिन एशिया कप बड़ी प्रतियोगिता थी इसलिए लोगों ने ज्यादा ध्यान दिया. विश्वकप के दौरान मैंने खुद को सोशल मीडिया से पूरी तरह अलग रखा है, इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या लिखा जा रहा है क्योंकि यह सोशल मीडिया है जिससे आपको सारी चीजों का पता चलता है.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved