img-fluid

T20 World Cup : भारत ने रोमांचक मैच में पाकिस्तान को 6 रन से हराया

June 10, 2024

न्यूयार्क (New York)। टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के 19वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने रोमांचक मुकाबले (Exciting contests) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) को 6 रन से हरा दिया। यह इस विश्व कप में भारत की लगातार दूसरी जीत है, जबकि पाकिस्तान की लगातार दूसरी हार है। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 119 रन का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम पूरे ओवर खेलकर 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी और 6 रन से मैच हार गई।


टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को 58 रन तक 3 झटके लग गए। उसके बाद ऋषभ पंत (42) और अक्षर पटेल (20) ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उसके बाद पूरी टीम 19 ओवर में 119 रन पर ढेर हो गई। जवाब में पाकिस्तान से मोहम्मद रिजवान (31), इमाद वसीम (15), बाबर आजम, उस्मान खान और फखर जमान ने 13-13 रन बनाए, लेकिन उसके बाद टीम पूरे ओवर खेलकर भी 113/7 का स्कोर ही बना पाई।

मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। पंत और अक्षर को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने विकेट पर टिकने का प्रयास नहीं किया। यही कारण रहा कि 12वें ओवर में 89 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद पूरी टीम 19 ओवर में केवल 119 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। विराट कोहली भी 4 रन बनाकर आउट हो गए।

मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी शानदार रही। नसीम शाह और हारिस रऊफ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-3 विकेट अपनी झोली में डाले। नसीम ने कोहली, अक्षर और शिवम दुबे (3) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 4 ओवर में केवल 21 रन खर्च किए। इसी तरह रऊफ ने सूर्यकुमार यादव (7), हार्दिक पांड्या (7) और जसप्रीत बुमराह (0) को आउट किया। उन्होंने 3 ओवर में 21 रन खर्च किए। मोहम्मद आमिर ने 2 और शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट चटकाया।

इस मैच में ऑलआउट होने के साथ ही भारत के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया। टी-20 विश्व कप इतिहास में यह पहला मौका था, जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ ऑलआउट हुई है। इससे पहले खेले गए 7 मैचों में भारत के अधिकतम 9 ही विकेट गिरे थे। इसी तरह यह टी-20 विश्व कप में भारत की छठी जीत है। इससे पहले 2021 में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से एकमात्र हार झेलनी पड़ी थी।

भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के बाद गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 119 रन के स्कोर पर भी जीत दिला दी। टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन खर्च कर सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उन्होंने रिजवान (31), बाबर (13) और इफ्तिखार अहमद (5) को अपना शिकार बनाया। बुमराह के अब 64 मैचों में 79 विकेट हो गए हैं। इसी तरह पांड्या ने 2, अक्षर और अर्शदीप ने 1-1 विकेट लिया।

Share:

सोमवार का राशिफल

Mon Jun 10 , 2024
युगाब्ध-5125, विक्रम संवत 2081, राष्ट्रीय शक संवत-1946 सूर्योदय 05.26, सूर्यास्त 06.50, ऋतु – ग्रीष्म ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष चतुर्थी, सोमवार, 10 जून 2024 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved