img-fluid

T20 World Cup: फाइनल आज, बारबाडोस में होगा भारत- दक्षिण अफ्रीका के खिताबी मुकाबला

June 29, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताबी मुकाबला (Title match) आज यानी शनिवार 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval, Barbados) खेला जाना है। इस मैच में भारत (India) की नजरें 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खिताब जीतने पर होगी, वहीं साउथ अफ्रीका (South Africa) अपने सिर से ‘चोकर्स’ का टैग हटाते हुए पहली बार कोई वर्ल्ड कप खिताब जीतना चाहेगा। दोनों ही टीमों का इस टूर्नामेंट में अभी तक का सफर शानदार रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें अपराजित रहते हुए खिताबी मुकाबले में पहुंची है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि किसी टीम ने बिना कोई मैच हारे ट्रॉफी जीती हो, मगर इस संस्करण में ऐसा होने जा रहा है। आइए इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका फाइनल से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-


IND vs SA T20 WC Final स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े 10 बजे जबकि भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों कप्तान -रोहित शर्मा और एडेन मार्करम- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे।

India vs South Africa Final का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर होगा। भारतीय फैंस इंग्लिश और हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी इस मैच का आनंद उठा सकते हैं।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप मैच का लुत्फ आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर नहीं होगी।

इंडिया स्क्वॉड- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

साउथ अफ्रीका स्क्वॉड: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रयान रिकेल्टन।

Share:

T20 World Cup: खिताब जीतने वाली टीम को मिलेंगे 20.4 करोड़, जानें कितनी है कुल प्राइज मनी

Sat Jun 29 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का खिताबी मुकाबला (Title match) आज यानी शनिवार 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल (Kensington Oval, Barbados) में खेला जाना है। रोहित शर्मा एंड ब्रिगेड की नजरें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved