img-fluid

T20 World Cup Final: कांटे के मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया, गेंदबाजों ने किया कमाल

June 29, 2024

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले (T20 World Cup 2024 final matches) में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका (Indian team and South Africa) आमने-सामने हैं. यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. जवाब में भारतीय टीम ने 177 रनों का टारगेट सेट किया. रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान ऐडन मार्करम 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। बुमराह और अर्शदीप ने एक-एक विकेट लिए।


साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोरकार्ड:

बल्लेबाजगेंदबाजरन बनाएविकेट पतन
रीजा हेंड्रिक्सक्लीन बोल्डजसप्रीत बुमराह41-7
एडेन मार्करमकैच- ऋषभ पंतअर्शदीप सिंह42-12
ट्रिस्टन स्टब्सक्लीन बोल्डअक्षर पटेल313-70
क्विंटन डिकॉककैच- कुलदीप यादवअर्शदीप सिंह394-106
हेनरिक क्लासेनकैच- ऋषभ पंतहार्दिक पंड्या525-151
मार्को जानसेनक्लीन बोल्डजसप्रीत बुमराह26-156
डेविड मिलरकैच- सूर्यकुमार यादवहार्दिक पंड्या217-161

भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: (176/7, 20 ओवर)

बल्लेबाजगेंदबाजरन बनाएविकेट पतन
रोहित शर्माकैच- हेनरिक क्लासेनकेशव महाराज91-23
ऋषभ पंतकैच- क्विंटन डिकॉककेशव महाराज02-23
सूर्यकुमार यादवकैच- हेनरिक क्लासेनकगिसो रबाडा33-34
अक्षर पटेलरनआउट (क्विंटन डिकॉक)—–474-106
विराट कोहलीकैच- कगिसो रबाडामार्को जानसेन765-163
शिवम दुबेकैच- डेविड मिलरएनरिक नॉर्किया276-174

मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

साउथ अफ्रीकी टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.

Share:

T20 World Cup Final: कांटे के मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया, गेंदबाजों ने किया कमाल

Sat Jun 29 , 2024
T20 World Cup 2024 final : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले (T20 World Cup 2024 final matches) में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका (Indian team and South Africa) आमने-सामने हैं. यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved