• img-fluid

    T20 World Cup Final 2024: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दिया 177 रनों का टारगेट, कोहली ने जड़ी ताबड़तोड़ फिफ्टी

  • June 29, 2024

    T20 World Cup Final 2024 : भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका (Indian team and South Africa) के बीच T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला (T20 World Cup 2024 final match) बारबाडोस में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. भारत और अफ्रीका दोनों ही बगैर कोई मैच गंवाए फाइनल तक पहुंची हैं. साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) के फाइनल में पहुंची और उसके पास खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है. जबकि भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला सीजन 2007 अपने नाम किया था. तब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे.

    T20 World Cup Final 2024 LIVE Update:-

    • भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को दिया 177 रनों का टारगेट
    • विराट कोहली ने कगिसो रबाडा के बाद मार्को यानसन के ओवर में भी एक सिक्स और एक चौका जमाया। वे 59 बॉल पर 76 रन बनाकर आउट हुए।
    • भारत को चौथा झटका, अक्षर पटेल 47 पर रन आउट
    • 8वें ओवर में भारतीय टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐडन मार्करम के ओवर की पहली बॉल पर अक्षर पटेल ने एक रन लेकर टीम के लिए 50वां रन बनाया। उन्होंने तीसरी बॉल पर स्लॉग स्वीप पर शानदार छक्का जमाया।
    • भारत को तीसरा झटका, सूर्यकुमार यादव भी आउट
    • टीम इंडिया को केशव महाराज ने दूसरा झटका दिया। पंत बिना कोई रन बनाए आउट हो गए।
    • दूसरे ओवर में भारत को पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर वापस पवेलिनय लौट गए हैं.

    भारतीय टीम का स्कोरकार्ड: 

    बल्लेबाजगेंदबाजरन बनाएविकेट पतन
    रोहित शर्माकैच- हेनरिक क्लासेनकेशव महाराज91-23
    ऋषभ पंतकैच- क्विंटन डिकॉककेशव महाराज02-23
    सूर्यकुमार यादवकैच- हेनरिक क्लासेनकगिसो रबाडा33-34
    अक्षर पटेलरनआउट (क्विंटन डिकॉक)—–474-106
    विराट कोहलीकैच- कगिसो रबाडामार्को जानसेन765-163
    शिवम दुबेकैच- डेविड मिलरएनरिक नॉर्किया276-174

    मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.

    साउथ अफ्रीकी टीम: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.

    पिछले 8 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस जीतने वाली टीमों ने 7 मुकाबले जीते हैं. यानी इस लिहाज से भारतीय टीम के लिए इस मैच में अच्छा संयोग बन रहा है. साथ ही 2010 के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है, जब टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल दिन में खेला जा रहा है. भारत और अफ्रीका दोनों ही बगैर कोई मैच गंवाए फाइनल तक पहुंची हैं. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान और साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.

    Share:

    हरिद्वार में उफान पर गंगा, नदी में बहती दिखीं गाड़ियां, जलभराव के चलते लोगों के घरों में घुसा पानी

    Sat Jun 29 , 2024
    हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar in Uttarakhand) में गंगा उफान पर है. भारी बारिश के चलते हरिद्वार के खरखरी की सूखी नदी पर खड़ी गाड़ियां गंगा नदी में बह गईं. बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन गाड़ियां गंगा में बह गई हैं. वहीं, उत्तरी हरिद्वार में जलभराव के चलते लोगों के घरों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved