सिडनी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) ने शनिवार को एक रोचक मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) को 4 विकेट से हराकर आईसीसी टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सेमीफाइनल में प्रवेश (semifinal entry) कर लिया है। वहीं, इंग्लैंड की जीत के साथ ही गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर (Defending champions Australia out of tournament) हो गया है। ग्रुप 1 से सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने क्वालीफाई कर लिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 19.4 ओवरों में 6 विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया।
142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को जोश बटलर और एलेक्स हेल्स ने तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 75 रन जोड़ दिये। वानिंदु हसरंगा ने बटलर को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। बटलर ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की बदौलत 28 रन बनाए। बटलर के आउट होने के बाद हसरंगा ने एलेक्स हेल्स को भी चलता कर इंग्लैंड को दोहरा झटका दिया। हेल्स ने 30 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की बदौलत 47 रन बनाए। इन दोनों के आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और एक समय 75 रनों पर 1 विकेट खोने वाली इंग्लिश टीम का स्कोर 18 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन हो गया। यहां से लगा कि इंग्लिश टीम शायद मैच गंवा दे, लेकिन बेन स्टोक्स ने एक छोर संभाले रखा और 42 रनों की नाबाद धैर्यभरी पारी खेल अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी। स्टोक्स के साथ क्रिस वोक्स 5 रन बनाकर नाबाद लौटे।
श्रीलंका की तरफ से लाहिरु कुमारा, वानिंदु हसरंगा और धनंजय डीसिल्वा ने 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पाथुम निसांका के 67 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी की बदौलत अपने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 141 रन बनाए। निसांका ने 45 गेंदों का सामना किया और 5 छक्के और 2 चौके लगाए। निसांका के अलावा कुसल मेंडिस ने 18 और भानुका राजपक्षा ने 22 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 3, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, सैम करन और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved