• img-fluid

    T20 World Cup : साउथ अफ्रीका की आसान जीत, वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

  • October 27, 2021

    दुबई। टी20 वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में (T20 World Cup 2021, South Africa vs West Indies ) साउथ अफ़्रीका ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 144 रनों का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 39 रनों की पारी खेली। वहीं वैन डार दुसां और एडेन मार्करम ने भी उपयोगी पारियां खेल साउथ अफ्रीका को टूर्नामेंट में पहली जीत दिलाई। मार्करम ने 26 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए, जबकि दुसां ने 43 रन बनाए। वेस्ट इंडीज की ओर से केवल अकील हुसैन 1 विकेट ले पाए, वहीं कप्तान तेम्बा रनआउट हुए। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने खुलकर खेलते हुए 18.2 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बता दें साउथ अफ्रीका ने दो मैचों में पहली जीत हासिल की है, जबकि वेस्ट इंडीज लगातार दूसरा मैच हार गया है।


    इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाये। वेस्टइंडीज के लिए एविन लुईस ने सर्वाधिक 35 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। लेकिन दूसरे ओपनर लेंडल सिमंस की धीमी पारी टीम पर भारी पड़ी। लेंडल सिमंस ने 35 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाए। पोलार्ड ने थोड़ी कोशिश जरुर की और 20 गेंदों में 26 रन बनाये। लेकिन किसी और बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से प्रीटोरियस ने 2 ही ओवरों में 3 विकेट झटके। बता दें वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में कुल 56 डॉट गेंदें खेली।

    सुपर 12 चरण के पहले मुक़ाबले में साउथ अफ़्रीका को ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच विकेट की हार का सामना करना पड़ा था। अबू धाबी की पिच पर उनके बल्लेबाज़ 120 रन भी नहीं बना पाए थे। वहीं, वेस्टइंडीज़ को सुपर 12 राउंड के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने बुरी तरह रौंद दिया। इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज़ को महज़ 55 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस मैच में लगातार दूसरी हार के बाद उनका सेमीफाइनल राउंड में पहुंचना मुश्किल हो गया है।

    Share:

    MP By-elections: आज शाम 6 बजे थम जाएगा प्रचार

    Wed Oct 27 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों (one Lok Sabha and three assembly constituencies) में उपचुनाव (By-elections) के लिए आगामी 30 अक्टूबर को मतदान होना है। निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार इन क्षेत्रों में मतदान समाप्ति के 72 घंटे पूर्व यानी बुधवार, 27 अक्टूबर को शाम 6.00 बजे चुनाव प्रचार-प्रसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved