दुबई। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup, New Zealand vs Namibia) के 36वें मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने नामीबिया को 52 रनों से करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाये थे। जबाव में नामीबिया की टीम 7 विकेट खोकर 111 रन ही बना सकी।
नामीबिया की ओर से स्टीफेन बार्ड ने 21 रनों की पारी खेली, जबकि लिंगेन ने 25 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा जेन ग्रीन ने 23 रनों की उपयोगी पारी खेली। इनकी शुरुआत अच्छी रही थी, लेकिन कोई भी लंबी पार्टनरशिप नहीं बन सकी। इस वजह से विकेट लगातार गिरते रहे और आखिर में लक्ष्य उनकी पहुंच से बहुत दूर निकल गया। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी ने 2-2 विकेट लिए।
इससे पहले टॉस हारने के बाद न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी शुरु की। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मार्टिन गप्टिल-मिशेल की सलामी जोड़ी 50 रन बनने से पहले की पैवेलियन पहुंच गई। कप्तान विलियम्सन भी 28 रन बनाकर बोल्ड हो गये। लेकिन ग्लेन फिलिप्स और जेम्स नीशम ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम को बचा लिया। फिलिप्स ने 21 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाये, जबकि नीशम ने 23 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाये। टीम ने 16.2 ओवर में 100 रन पूरे किये थे, लेकिन बाकी के तीन ओवरों में उन्होंने 60 से ज्यादा रन बनाकर टीम का स्कोर 163 रनों तक पहुंचा दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved