नई दिल्ली: टीम इंडिया (team india) ने हाल ही में इंग्लैंड (England) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (five match test series) में 4-1 से जीत हासिल की थी. अब भारतीय खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में भाग लेने वाले हैं, जिसकी शुरुआत 22 मार्च से होगी. आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले गुजरात टाइटन्स (GT) को बड़ा झटका लग चुका है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आगामी आईपीएल में भाग नहीं ले पाएंगे.
शमी की पिछले महीने टखने की सर्जरी हुई थी. दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए अच्छी खबर सामने आई है. ऋषभ पंत आईपीएल 2024 के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. पंत को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. पंत दिसंबर 2022 में एक भीषण कार दुर्घटना के बाद से खेल से दूर हैं.
ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और केएल राहुल को लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने बड़ा अपडेट दिया है. शाह ने बताया कि टखने की सर्जरी से उबर रहे शमी इस साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं. भारत सितंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए बांग्लादेश की मेजबानी करेगा. शमी ने भारत के लिए अपना पिछला मैच क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खेला था.
जय शाह ने मीडिया से कहा, ‘शमी की सर्जरी हो गई है और वह भारत वापस आ गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शमी की वापसी की संभावना है. केएल राहुल को इंजेक्शन की जरूरत थी. उन्होंने रिहैब (चोट से उबरने की प्रक्रिया) शुरू कर दिया है और एनसीए में हैं.’ राहुल दाहिने क्वाड्रिसेप्स (जांघ की मांसपेशियां) में दर्द की शिकायत के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी चार मैच नहीं खेल पाए थे. लंदन में इलाज कराने के बाद उनके IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए खेलने की उम्मीद हैं.
BCCI सचिव ने कहा कि ऋषभ पंत आईपीएल में वापसी के लिए तैयार हैं. शाह ने कहा, ‘वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह अच्छी कीपिंग कर रहे हैं. हम जल्द ही उन्हें फिट घोषित कर देंगे. अगर वह टी20 विश्व कप खेल सके तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी. वह हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी हैं. अगर वह कीपिंग कर सके तो वह विश्व कप खेल सकते हैं. देखते हैं कि वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
‘इंडियन प्रीमियर लीग में विदेशी निवेश के बारे में पूछे जाने पर जय शाह ने कहा कि यह संभव नहीं है क्योंकि BCCI कंपनी नहीं सोसाइटी है. शाह ने कहा, ‘BCCI सोसाइटी है और कोई इस में निवेश नहीं कर सकता है.’ पिछले साल खबर आई थी कि सऊदी अरब की नजर आईपीएल में अरबों डॉलर के निवेश पर है. भारत में पंजीकृत सोसायटी केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी के बिना विदेशी निवेश स्वीकार नहीं कर सकती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved