नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप 2 में भारत ने रविवार (6 नवंबर) अपना दबदबा कायम करते हुए टॉप स्थान हासिल कर लिया. इसी के साथ तय हो गया कि भारत अगले सप्ताह 10 नवंबर को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ मुकाबला करेगा. सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों की बड़ी हार दी. अंक तालिका में पाकिस्तान भारत से पीछे हैं और उसे 9 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करना है.
इंग्लैंड से सेमीफाइनल में मुकाबले पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी राय दी है. इंग्लैंड टूर्नामेंट की शीर्ष टीमों में से एक रही है. जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने अपने पांच मैचों में से तीन जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है. उनके दो मुकाबले बारिश से प्रभावित हुए थे, जिसमें से एक में हार का सामना करना पड़ा और दूसरा पूरी तरह से धुल गया था. भारत के कप्तान रोहित शर्मा उस चुनौती को जानते हैं, जो उनकी टीम का इंतजार कर रही है. जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश यह होगी कि हम जल्दी से जल्दी परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाएं.
रोहित शर्मा ने कहा, ”एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल के लिए परिस्थितियों से जल्द से जल्द सामंजस्य बिठाना महत्वपूर्ण होगा. हमने वहां एक मैच खेला था, लेकिन हमें जल्द से जल्द तालमेल बिठाना होगा. इंग्लैंड की टीम अच्छी है और यह शानदार मुकाबला होगा.”
रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए अब तक जो काम किया है, उस पर टिके रहने पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ”हम यह नहीं भूलना चाहते कि हमें यहां क्या मिला है, हमें बस उस पर टिके रहने और यह समझने की जरूरत है कि प्रत्येक व्यक्ति को क्या करना है. यह हाई प्रेशर मैच होने वाला है. हमें अच्छा खेलने की जरूरत है.”
विश्व कप में भारत के मैचों का एक मुख्य आकर्षण उनके साथ खचाखच भरा स्थल है. रविवार एक और ऐसा अवसर था, जहां प्रशंसकों ने एक महत्वहीन प्रतियोगिता होने के बावजूद स्टैंड को भर दिया. रोहित ने अपार समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि वे (प्रशंसक) शानदार रहे हैं, आ रहे हैं और हमें देख रहे हैं. लगभग हर जगह हम गए हैं, स्टेडियम पूरा भरा मिला. हमें सेमीफाइनल में कुछ कम की उम्मीद नहीं है. फैन्स को सलाम है, टीम की तरफ से भी मैं सभी फैन्स को धन्यवाद देता हूं.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved